img-fluid

भारती सिंह ने बांधे समय रैना की तारीफों के पुल, बोलीं- जाओगे तो उसके फैन हो जाओगे

  • February 15, 2025

    मुंबई। स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो पर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahabadia) के एक बयान से शुरू हुआ तूफान शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। बीयर बाइसेप्स नाम से पॉडकास्ट चलाने वाले रणवीर तो इसमें नपे ही लेकिन साथ ही साथ सवाल इस तरह का शो चलाने वाले समय रैना (Samay Raina) पर भी उठे। हालांकि कॉमेडी के नाम पर ऐसी भद्दी और अश्लील भाषा का इस्तेमाल करने वाला ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पहला शो नहीं है, लेकिन जब बात बढ़ी है तो इसके खिलाफ एक्शन हो रहा है। बढ़ते विवाद के बीच कॉमेडियन भारती सिंह ने इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है। भारती सिंह ने समय रैना का सपोर्ट करते हुए कहा है कि वो शो ही ऐसा है।

    भारती बोलीं- जाओगे तो उसके फैन हो जाओगे
    भारती सिंह से पहले राखी सावंत, अली गोनी और मुनव्वर फारुकी समय रैना का सपोर्ट कर चुके हैं। जब एक पापाराजी ने भारती सिंह से समय रैना वाले मामले पर प्रतिक्रिया देने को कहा तो कॉमेडी क्वीन बोलीं, “वो शो ही ऐसा है, लेकिन जरूरत नहीं है कि आप शो में जाकर वही बोलो जो शो की जरूरत है। आपकी मर्जी – बोलो या ना बोलो। समय थोड़ी कहता है, अरे मुंह खोलो, बोलो। समय बहुत अच्छा लड़का है और टैलेंटेड भी है। जेन-जी की पसंद है वो। खुद जाओगे तो उसके फैन हो जाओगे। इतना अच्छा है।”



    “हम ही हैं जो समय रैना लगाकर देखते हैं”
    ‘कपिल शर्मा शो’ समेत ‘खतरा खतरा खतरा’ और ‘लाफ्टर शेफ्स’ जैसे कई रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुकीं भारती सिंह ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, “अगर उसकी लैंग्वेज जो यूज करता है वो पसंद नहीं है, तो करोड़ों हैं और हम ही हैं, जो समय रैना लगाते हैं और देखते हैं।” मालूम हो कि भारती सिंह भी अपने पति हर्ष लिंबाचिया और सिंगर टोनी कक्कड़ के साथ समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट पर जाकर आ चुकी हैं। मालूम हो कि यह पूरा मामला रणवीर इलाहाबादिया के एक बयान के बाद बढ़ा जिसमें यूट्यूबर ने माता-पिता के साथ सेक्स को लेकर बयान दिया।

    Share:

    खतरे में 'सनम तेरी कसम' का सीक्वल, निर्माता दीपक बोले- इसका अधिकार सिर्फ मेरे पास

    Sat Feb 15 , 2025
    मुंबई। 2016 की रोमांटिक ड्रामा ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam 2) को इसके दोबारा रिलीज होने के बाद से ही काफी सराहना मिल रही है। फिल्म के निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू (Vinay Sapru) ने हाल ही में सीक्वल की योजना की घोषणा की थी, जिससे प्रशंसकों में उत्साह बढ़ गया था। हालांकि, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved