मुंबई। 2016 की रोमांटिक ड्रामा ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam 2) को इसके दोबारा रिलीज होने के बाद से ही काफी सराहना मिल रही है। फिल्म के निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू (Vinay Sapru) ने हाल ही में सीक्वल की योजना की घोषणा की थी, जिससे प्रशंसकों में उत्साह बढ़ गया था। हालांकि, मूल फिल्म के निर्माता ने अब इस मामले पर अपनी राय दी है। उन्होंने खुलासा किया है कि निर्देशकों के पास सीक्वल की घोषणा करने का अधिकार नहीं है।
फिल्म के सीक्वल पर क्या बोले दीपक मुकुट
उन्होंने कहा कि उनके पास इस फिल्म के अधिकार नहीं हैं, जिसमें हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन मुख्य भूमिका में हैं। बॉलीवुड हंगामा के साथ एक साक्षात्कार में फिल्म के निर्माता दीपक मुकुट ने सीक्वल और इसके सीक्वल से जुड़ी हालिया रिपोर्टों के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘सनम तेरी कसम का आईपी मेरा है, क्योंकि मैं इसका निर्माता हूं, इसलिए सीक्वल या प्रीक्वल या रीमेक बनाने के अधिकार मेरे पास हैं। वास्तव में मैंने सितंबर 2024 में हर्षवर्धन राणे के साथ सीक्वल की घोषणा की थी। जहां तक निर्देशकों (राधिका राव और विनय सप्रू) की बात है तो मैंने उनसे कोई चर्चा नहीं की है। उन्होंने मुझसे इस बारे में मुलाकात या बात नहीं की है। मैंने किसी निर्देशक को अंतिम रूप नहीं दिया है।’
री-रिलीज होकर फिल्म ने मचाया धमाल
रोमांटिक ड्रामा ‘सनम तेरी कसम को सबसे पहले 2016 में रिलीज किया गया था। 14 करोड़ रुपये के बजट में बनी होने के बावजूद यह फिल्म दर्शकों को प्रभावित करने में विफल रही थी और बॉक्स ऑफिस पर केवल 9.1 करोड़ रुपये कमा पाई और बाद में इसे व्यावसायिक रूप से फ्लॉप करार दिया गया। इस फिल्म से हर्षवर्धन और मावरा हुसैन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया। यह एक दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी है, जिसका अंत दुखद है। यह फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हुई और अच्छी कमाई कर रही है। अब फिल्म 30 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved