बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

गर्लफ्रेंड की चाहत में भोपाल के इंजीनियर की अमेरिका में हत्या

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रहने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर(Software Engineer) शरीफ रहमान खान (Sharif Rahman Khan) की अमेरिका (America) के सेंट लुईस(St. Louis) में गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई। अमेरिकी पुलिस ने 23 साल के कोल जे मिलर नाम के अपराधी को गिरफ्तार किया है. वहीं, भोपाल में मृतक के परिजन अपने बेटे के लिए न्‍याय की मांग कर रहे हैं.



अमेरिकी न्यूज वेबसाइट stltoday.com की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय पुलिस ने जानकारी दी है कि हत्या का आरोपी, शरीफ रहमान खान की गर्लफ्रेंड के करीब होना चाहता था. इसकी वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया.
दरअसल, 30 साल के शरीफ रहमान खान की अमेरिका के सेंट लुईस में एक सिरफिरे ने गोली मारकर हत्या कर दी है. उसके बाद से ही परिवार का हाल बेहाल है. करीब 6 साल पहले शरीफ बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर सेंट लुईस में नौकरी करने गए थे. शरीफ हर साल ईद पर छुट्टियां मनाने भोपाल आते थे. शरीफ के बड़े भाई मुजीब रहमान खान ने बताया कि उन्हें शरीफ के दोस्तों ने फोन कर बताया था कि एक लड़के ने शरीफ को गोली मार दी है और उसकी मौत हो गई है.
भाई मुजीब का कहना है कि शरीफ बेहद सीधा लड़का था और हमेशा लोगों की मदद के लिए तैयार रहता था. हमें जानकारी मिली है कि जिसने शरीफ को गोली मारी है उसपर पहले भी कई मामले दर्ज हो चुके हैं. मुजीब अब अपने भाई के लिए इंसाफ मांग रहे हैं. वह 6 महीने पहले भोपाल आया था. अगर हमें जरा भी अंदाजा होता कि ऐसा होने वाला है तो हम उसे किसी कीमत पर यहां से जाने नहीं देते.
शरीफ की मौत होने पर उसके परिवार वाले उसे आखिरी बार देखने के लिए अमेरिका भी ना जा सके. सेंट लुईस में ही शरीफ को सुपुर्दे खाक किया गया और यह सब कुछ परिवार ने भोपाल में वीडियो कॉल के जरिए LIVE देखा. घरवालों को इस बात का मलाल है कि वो उसके पास भी ना जा सके. अब परिवार ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है और अपने बेटे की मौत के मामले में इंसाफ की मांग की है.
परिजनों का कहना है कि शरीफ फौज में जाना चाहता था लेकिन किस्मत ने उसे अमेरिका भेज दिया था. किसे पता था वो वहां से वापस नहीं आ सकेगा. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा है कि परिवार की पूरी मदद की जाएगी.

Share:

Next Post

मौसी से हो गया प्‍यार, विरोध के बावजूद दोनों ने मंदिर ने रचाई शादी

Mon Apr 5 , 2021
चतरा। झारखंड(Jharkhand) के चतरा में एक युवक ने अपनी चचेरी मौसी से ही शादी रचा ली. घर वालों के विरोध के बावजूद युवक ने एक मंदिर में शादी कर ली. युवक और उसकी चचेरी मौसी के बीच करीब एक साल से प्रेम संबंध (Love affair for a year) चल रहा था. दरअसल, ये मामला झारखंड(Jharkhand) […]