भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

विकास के नाम पर भोपाल की हरियाली को बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा: विभा

  • महापौर प्रत्याशियों ने तेज किया चुनाव-प्रचार

भोपाल। नगर निगम भोपाल से कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी श्रीमती विभा पटेल ने आज सुबह दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वार्डों में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने स्मार्ट सिटी क्षेत्र में विकास के नाम पर बर्बाद की गई हरियाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले कुछ सालों में भोपाल की हरियाली को बर्बाद कर दिया गया है। अब इसे आगे नहीं होने दिया जाएगा। विभा पटेल ने स्मार्ट सिटी क्षेत्र में बर्बाद की गई हरियाली का एक वीडियो जारी किया गया है।


उन्होंने कहा कि जब वे भोपाल की महापौर थीं, तब हरियाली को बर्बाद नहीं होने दिया। विकास के नाम पर एक भी पेड़ नहीं कटने दिया। जबकि अब स्मार्ट सिटी के नाम पर हरियाली को नष्ट किया गया और करोड़ों रुपए खर्च कर विदेशी पौधों को रोपा गया है। स्मार्ट सिटी के नाम पर हजारों करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा किया गया है। यह भोपाल की जनता के साथ सिर्फ और सिर्फ धोखा है। उन्होंने कहा कि जैसी खबरें आ रही हैं कि केंद्र सरकार के पोर्ट में भोपाल में स्मार्ट सिटी का काम पूरा हो चुका है। यह भोपाल वासियों के साथ अब तक का सबसे बड़ा सरकारी धोखा है। उन्होंने कहा कि भोपाल के विकास और भोपाल की हावो-हवा बचाने के लिए अब कांग्रेस की महापौर और पार्षदों का चुना जाना बेहर जरूरी है।

अब शर्मा ने संभाला मालती के प्रचार की कमान
भाजपा की महापौर प्रत्याशी मालती राय आज हुजुर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए पहुंची। जहां विधायक रामेश्वर शर्मा ने पार्षद प्रत्याशी ज्योति यादव के कार्यालय का शुभारंभ किया। शर्मा हुजुर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले सभी वार्डों में मालता राय के साथ चुनाव प्रचार में रहेंगे। इससे पहले मालती राय ने गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में प्रचार किया था। तब उनके साथ स्थानीय विधायक कृष्णा गौर रहीं थी। प्रदेश हाईकमान ने सभी विधायकों को महापौर प्रत्याशी को अपने-अपने क्षेत्र में जिताने की जिम्मेदारी सौंपी है।

Share:

Next Post

एक साल तक रिचार्ज की नो टेंशन! इस कंपनी ने निकाला सस्ता ऑफर

Sat Jun 25 , 2022
नई दिल्ली: वोडाफोन आइडिया भारतीय टेलीकॉम मार्केट में बने रहने के लिए तमाम कोशिशें कर रही है. Vi के पोर्टफोलियो में सस्ते महंगे कई प्लान्स मौजूद हैं. कंपनी लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म के विभिन्न प्लॉन्स ऑफर करती है. ऐसे में अगर आप एक अफोर्डेबल लॉन्ग टर्म प्लान की तलाश में हैं, तो कंपनी एक […]