नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) से बाहर चल रहे भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने कमाल ही कर दिया। उन्हें अभी कुछ ही दिन पहले आईपीएल नीलामी (IPL Auction) के दौरान मोटी कीमत पर खरीदा गया था, वहीं अब उन्होंने हैट्रिक (Hat-trick) लेकर तहलका सा मचा दिया है। भुवनेश्वर कुमार के लिए ये उपलब्धि इसलिए और भी खास हो जाती है, क्योंकि वे भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। टी20 क्रिकेट में ये भुवी की पहली हैट्रिक है। इस हैट्रिक से एक बार फिर से भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी पेश कर दी है, लेकिन ये काम काफी मुश्किल है।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भुवनेश्वर कुमार ने उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए झारखंड के खिलाफ हैट्रिक लेने का काम किया है। ये कारनाना भुवनेश्वर कुमार ने 17वें ओवर में किया। बड़ी बात ये भी रही कि इस ओवर की पहली तीन बॉल पर बैक टू बैक भुवनेश्वर कुमार ने विकेट लिए और कोई रन भी नहीं दिया। भुवनेश्वर कुमार जब मैच के 17वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए तब तक झारखंड की टीम 116 रन बना चुकी थी। ओवर की पहली ही बॉल पर उन्होंने रॉबिन मिन्ज को आउट किया, जो 11 रन बना चुके थे। इसी ओवर की दूसरी बॉल पर उन्होंने बालकृष्ण को बिना खाता खोले ही चलता कर दिया। इसके बाद तीसरी बॉल पर उन्होंने विवेकानंद तिवारी को आउट कर दिया। वे भी अपना खाता नहीं खेल पाए थे।
मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 160 रन बनाए थे। टीम की ओर से कोई अर्धशतक तो नहीं आया, लेकिन रिंकू सिंह ने जरूर 28 बॉल पर 45 रनों की पारी खेली। इसके बाद जब लक्ष्य का पीछा करने के लिए झारखंड की टीम उतरी तो पूरी टीम केवल 150 रन ही बना सकी और आउट हो गई। इस तरह से उत्तर प्रदेश ने ये मुकाबला 10 रन से जीत लिया। एक वक्त झारखंड की टीम जीत की ओर बढ़ती हुई दिख रही थी, लेकिन भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी के बाद झारखंड की गाड़ी डिरेल हो गई।
करीब 10 साल तक आईपीएल में एसआरएच यानी सनराइसर्ज हैदराबाद के लिए खेलने वाले भुवनेश्वर कुमार की टीम इस बार बदल गई है। पिछले साल तक उन्हें एसआरएच की ओर से 4.20 करोड़ रुपये मिल रहे थे। लेकिन इस बार उनकी सैलरी में कई गुना इजाफा हुआ है। दो करोड़ रुपये के बेस प्राइज पर जब उनका नाम पुकारा गया तो एमआई यानी मुंबई इंडियंस ने उन पर दांव खेला। इसके बाद एलएसजी और एमआई के बीच काफी देर तक खींचातानी चलती रही। धीरे धीरे उनकी कीमत 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई। इसके बाद अचानक से नीलामी के मैदान में कूदी आरसीबी ने 10.75 करोड़ रुपये लेकर उन्हें अपने पाले में कर लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved