img-fluid

सजा से 15 दिन पहले बाइडन ने अपने बेटे को किया माफ; विपक्षी नेताओं ने कहा…

December 07, 2024

वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन  (US President Joe Biden) ने जाते-जाते अपने बेटे को बड़ा गिफ्ट दिया है। उन्होंने अपने बेटे को सभी अपराधों से दोषमुक्त करार दिया है। जो बाइडन के बेटे का नाम हंटर बाइडन है। पिता के इस कदम का असर यह होगा कि अब हंटर बाइडन को जेल नहीं जाना पड़ेगा। अमेरिका में इस फैसले पर जो बाइडन की कड़ी आलोचना भी हो रही है। मगर उनका कहना है कि मुझे सिर्फ इसलिए निशाना बनाया जा रहा क्योंकि यह फैसला एक पिता ने लिया है।




हंटर बाइडन पर क्या आरोप लगे?

जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन को बंधूक अपराध और कर उल्लंघन के मामले में दोषी ठहराया गया है। हंटर जो बाइडन के सबसे बड़े बेटे हैं। इस बीच अमेरिका के न्याय विभाग के निष्पक्ष कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं। दरअसल, इसी न्याय विभाग ने कुछ दिन पहले भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी के खिलाफ रिश्वत का कथित आरोप लगाया। अमेरिका में इस बात पर बहस छिड़ गई है कि क्या न्याय विभाग राजनीतिक हस्तक्षेप से मुक्त है या नहीं।

जो बाइडन ने अपने बेटे को एक जनवरी 2014 से एक दिसंबर 2024 तक के सभी अपराधों में क्षमादान दिया है। यह क्षमादान बिना शर्त प्रदान किया गया है। मतलब यह है कि पिछले 10 सालों में हंटर बाइडन ने जो भी अपराध किए हैं, अब उनमें उन्हें किसी भी सजा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

जो बाइडन ने लिया सबसे बड़ा यू-टर्न
अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन अक्सर यह कहते थे कि वह अमेरिका में कानून का शासन बनाए रखेंगे। अपने बेटे को माफ करने में कभी अपनी राष्ट्रपति की शक्तियों का इस्तेमाल नहीं करेंगे। मगर बाइडन के इस ताजा कदम को यू-टर्न कहा जा रहा है।

अमेरिका के विपक्षी नेताओं का कहना है कि न्याय विभाग को राजनीतिक शक्तियां नियंत्रित कर रही हैं। सात नवंबर को व्हाइट हाउस ने कहा था कि राष्ट्रपति जो बाइडन अपने बेटे को माफ हीं करेंगे। जून महीने में एक इंटरव्यू में जो बाइडन ने खुद कहा था कि उन्होंने बेटे को माफी देने से मना कर दिया था। जून महीने में ही जी 7 शिखर सम्मेलन में भी उन्होंने कहा था कि मैं जूरी के फैसले का पालन करूंगा। मैं अपने बेटे को माफ नहीं करूंगा।

तो क्या अब अडाणी पर पलटेगा अभियोग?
माना जा रहा है कि अडाणी पर आरोप बाइडन प्रशासन ने राजनीति से प्रेरित होकर लगाए हैं। कई राजनीतिक और भू-राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना ​​है कि ट्रंप के सत्ता में आने के बाद अडाणी के खिलाफ अभियोग को पलटा जा सकता है।

डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडन को घेरा
जो बाइडन का पूरे मामले में कहना है कि आरोप उनके बेटे पर राजनीति से प्रेरित थे। मुझे एक पिता होने के नाते निशाना बनाया जा रहा है। उधर, डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडन पर जमकर निशाना साधा। ट्रंप ने क्षमादान को न्याय का दुरुपयोग और गर्भपात तक कह दिया।

उधर, काश पटेल ने पक्षपातपूर्ण और प्रेरित प्रथाओं के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने अमेरिकी कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसियों में व्यापक बदलाव का भी आह्वान किया है। हाल ही में काश पटेल को डोनाल्ड ट्रंप ने एफबीआई का नया प्रमुख नियुक्त किया है।

ट्रंप ने 143 और बाइडन ने दिए 26 क्षमादान
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होंगे। 20 जनवरी को वे शपथ ग्रहण करेंगे। ट्रंप अपने पिछले कार्यकाल में अपने समधी चार्ल्स कुशनर को माफ कर चुके हैं। कुशनर पर गवाहों से छेड़छाड़ और कर चोरी के आरोप लगे थे। ट्रंप अपने पहले कार्यकाल में कुल 143 क्षमादान दे चुके हैं। 2021 में जाते-जाते उन्होंने सबसे अधिक 74 लोगों को माफी दी थी। जो बाइडन अभी तक 26 क्षमादान दे चुके हैं।

Share:

27 साल के ठेके पर देंगे चौपट हुए रीजनल पार्क को, चौथी बार बुलाना पड़े टेंडर

Sat Dec 7 , 2024
मेघदूत की तरह निगम ने 55 करोड़ से संवारे पार्क को कर डाला बर्बाद, अब कोई ठेकेदार लेने को तैयार नहीं इंदौर। जनता के पैसों की बर्बादी नगर निगम के साथ प्राधिकरण में भी कम नहीं होती है, जिसका उदाहरण रीजनल पार्क भी है, जिसे 55 करोड़ रुपए की राशि खर्च कर आज से 17 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved