मनोरंजन

मकर संक्रांति और पोंगल की कुछ इस तरह से दे रहे बड़े कलाकार शुभकामनाएं

 

मुंबई । देश में इस बार दो दिन तक मकर संक्रांति (Makar Sankranti) का त्यौहार मनाया जा रहा है। साल के शुरुआत में पड़ने वाले इस त्यौहार का खास महत्व है। आज इसको मनाने का दूसरा दिन है,  मकर राशि में सूर्य के प्रवेश करने के साथ ही इसे एक त्‍यौहार के रूप में पूरे देश में बतौर उत्‍सव मनाया जाता है, जिसके कारण इसे मकर संक्रांति नाम से जाना गया है। इस दिन को उत्तरायण और खिचड़ी नाम से भी कहा जाता है। इस पावन दिन में पवित्र नदियों में स्नान करना और दान-पुण्य शुभ माना जाता है। इस त्यौहार को लेकर नामी हस्तियां और बॉलीवुड सेलेब्स (Big Artists) भी अपने फैंस और चाहने वालों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दे रही हैं।

यह त्यौहार भारत के ज्यादातर राज्यों में मनाया जाता है। अलग-अलग राज्यों में इस त्यौहार को कई नामों से पुकारा जाता है। यह त्यौहार उत्तर भारतीय हिंदुओं और सिखों के बीच माघी के रूप में जाना जाता है। महाराष्ट्र, गोवा, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और तेलंगाना में यह मकर संक्रांति के तौर पर मनाया जाता है। इसे महाराष्ट्र, गोवा, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और तेलंगाना, मध्य भारत में सुकरत, असम में माघ बिहू और तमिलनाडु में पोंगल ( Pongal) के रूप में मनाया जाता है।

भूमि पेडनेकर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी हैं। इसी प्रकार से जूही चावला ने भी ट्वीट करके फैंस को शुभकामनाएं दी। उन्‍होंने लिखा, हैप्पी मकर संक्रांति..!!! आज सूर्य की किरणें हमारे लिए विशेष रूप से फायदेमंद हैं, इसलिए हिंदुओं ने पतंग उड़ाने का खेल बनाया, ताकि हम अनजाने में बाहर समय बिता सकें, मस्ती कर सकें और प्रकृति के करीब रह सकें।


वहीं, कोविड को लेकर बचाव वाले संदेश के साथ रजनीकांत ने पोंगल की बधाई भी दी । लोगों को पोंगल की शुभकामनाएं देते हुए रजनीकांत नेसभी से कोविड-19 से खुद को बचाने के लिए सभी नियमों और प्रतिबंधों का पालन करने का आग्रह किया। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए रजनीकांत ने कहा, “हम सभी एक कठिन और खतरनाक समय में रह रहे हैं। दिन-ब-दिन, कोरोना वायरस से प्रभावित होने वालों की संख्या बढ़ रही है। इस वायरस से खुद को बचाने के लिए, हमें निश्चित रूप से सभी नियमों का पालन करना चाहिए। किसी के स्वास्थ्य से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं हो सकता है। सभी को पोंगल की शुभकामनाएं।”

बोनी कपूर ने ट्वीट कर फैंस को दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि ‘लोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल, भोगली बिहू, उत्तरायण और पौष पर्व के पावन अवसर पर सभी को मेरी शुभकामनाएं। ये त्यौहार आप सभी के लिए समृद्धि और खुशियां लेकर आए। ‘ इसके साथ ही माधुरी दीक्षित और शाहिद कपूर ने भी फैंस को पोंगल, मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी।

साउथ एक्ट्रेस राशि खन्ना ने भी ट्वीट करके दीं मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी हैं, उन्‍होंने ट्वीट करके लिखा, ‘यह त्यौहार आपके जीवन में अच्छा स्वास्थ्य, खुशियां और प्रचुरता लाए। मकर संक्रांति, पोंगल, उत्तरायण और पौष पर्व️ मनाने वाले सभी को हार्दिक शुभकामनाएं’ ।  शिल्पा शेट्टी ने वीडियो शेयर कर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं सभी के बीच साझा की हैं। साथ ही लिखा, ‘फसल का त्यौहार आपको वह सभी प्यार, आशीर्वाद और खुशियाँ दे, जिसके आप हकदार हैं। सभी देशवासियों को मकर संक्रांति एवं पोंगल की हार्दिक शुभकामनाएं’

अक्षय कुमार ने तस्वीर शेयर कर फैंस को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। एक्टर ने एक फोटो शेयर की जिसमें वह पतंग उड़ाते नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “मीठे गुड़ में मिल गए तिल… उड़ी पतंग और खिल गए दिल। मकर संक्रांति के दिन आपके जीवन में नई खुशियां आए। बस विश्वास की डोर को पकड़े रखना।” । साथ में मनोज बाजपेयी ने मकर संक्रांति पर फैंस के साथ अपनी हार्दिक शुभकामनाएं साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। ऐसे ही अन्‍य तमाम अभिनेताओं ने देश वासियों के बीच आज के दिन अपनी खुशी बांटी है।

Share:

Next Post

पीएम मोदी 150 स्‍टार्टअप से आज करेंगे बताचीत, कृषि, स्‍वास्‍थ्‍य समेत कई मुद्दों पर चर्चा

Sat Jan 15 , 2022
नई दिल्‍ली । देश में स्‍टार्टअप इकोसिस्‍टम (Startup Ecosystem) को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 15 जनवरी यानी शनिवार को देशभर के स्‍टार्टअप (Startup) के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए बात करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये कार्यक्रम सुबह साढ़े दस बजे शुरू होगा. सरकार की प्रमुख […]