खेल

Ind vs Eng टी20 सीरीज के लिए Modi स्टेडियम में दर्शकों को लेकर बड़ा फैसला

डेस्क। भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेली जाने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज (T-20 Series) के शुरू होने से ठीक पहले गुजरात क्रिकेट संघ (Gujrat Cricket association) ने कहा है कि वह स्टेडियम में 50 फीसदी दर्शकों को आने की मंजूरी देगी। सीरीज की शुरुआत आज से हो रही है। जीसीए ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के सभी मैच इसी स्टेडियम में खेले जाएंगे। सीरीज का पहला मैच 12 मार्च को, दूसरा मैच 14 मार्च, तीसरा मैच 16 मार्च, चौथा मैच 18 मार्च, पांचवां मैच 20 मार्च को होना है। जीसीए ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है और कहा है कि कोविड-19 संबंधी सभी जरूरी चीजों का ध्यान रखा जाएगा और फैंस की सुरक्षा के लिए समिति का भी गठन किया है।

जीसीए के उपाध्यक्ष धनराज नाथवानी ने एक बयान में कहा, “हम सभी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बैठने की क्षमता का केवल 50% उपयोग करने जा रहे हैं।” नाथवानी ने कहा कि कोविड-19 से जुड़े सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है। प्रशंसकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष कार्य बल समितियों का गठन किया गया है।

जीसीए ने मैच से पहले पूरे स्टेडियम को सैनेटाइज किया है। नाथवानी ने बताया, “दर्शकों की सुरक्षा को देखते हुए पूरे स्टेडियम को ‘सैनेटाइज (साफ)’ कर दिया गया है। कोविड-19 से जुड़े सभी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों को लागू करने और उनका पालन करने के लिए विशेष कार्य बल समितियों का गठन किया गया है।”

भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। सीरीज के शुरुआती दो मैच चेन्नई में खेले गए थे जबकि बाकी दो मैच अहमदाबाद में ही खेले गए थे। शुरुआती दो टेस्ट मैच के बाद सभी मैचों में स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों को मंजूरी दी गई थी।

Share:

Next Post

Babu सहित CMO को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा

Fri Mar 12 , 2021
रतलाम। जिले के जावरा नगर पालिका की सीएमओ नीता जैन (Ratlam CMO Neeta Jain) और बाबू विजयसिंह शक्तावत को लोकायुक्त पुलिस की टीम ने एक ठेकेदार से पेंडिंग बिल (Pending bill) पास करने के नाम से रिश्वत लेने के मामले में शुक्रवार को रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। [repost] मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका […]