उत्तर प्रदेश देश

CM योगी की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही, 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड

गोरखपुर। गोरखपुर में सीएम योगी (CM Yogi) की फ्लीट में चूक होने पर गोरखपुर एसएसपी (Gorakhpur SSP) ने बड़ी कार्रवाई की है। यह चूक उस समय हुई जब सीएम योगी गोरखपुर एयरपोर्ट पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) का स्वागत करने के लिए जा रहे थे। फ्लीट में लापरवाही पर एसएसपी ने आठ पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए बताया शनिवार को गोरखपुर में सीएम योगी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम को लेकर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई थी। सीएम योगी गोरखपुर एयरपोर्ट पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत करने जा रहे थे। एसएसपी ने बताया कि एयरपोर्ट गेट पर ड्यूटी में लगे आठ पुलिस कर्मियों ने उसी समय कुसम्ही से आने वाले वाहनों को गलत दिशा में मोड़ दिया, जिसकी वजह से वाहन फ्लीट के सामने आ गई। जिस वजह से सीएम योगी की फ्लीट को एयरपोर्ट गेट में प्रवेश करने में काफी समस्या का सामना करना पड़ा। एसएसपी ने आठ पुलिसकर्मियों के काम में लापरवाही को मानते हुए इन्हें सस्पेंड कर दिया।


ये पुलिस कर्मी किए गए सस्पेंड
एसएसपी ने जिन आठ पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया है उनमें निरीक्षक यदुनंदन यादव, उप निरीक्षक अजय कुमार राय, आरक्षी ब्रजेश कुमार यादव, सत्येन्द्र कुमार यादव, विवेक कुमार मिश्रा, सुजीत यादव, महिला आरक्षी अरुणिमा मिश्रा और किरन चौधरी का नाम शामिल है।

Share:

Next Post

MP: कांग्रेस को झटका: सीहोर के कई नेताओं ने थामा BJP का दामन

Sat Jun 11 , 2022
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जैसे-जैसे निकाय चुनाव के लिए वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है. कांग्रेस को कोई न कोई झटका लगता जा रहा है. मुरैना में बागी सुर भूटने के बाद भोपाल में सिहोर (Sehore in Bhopal) के कई नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है. इन्हें प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष […]