व्‍यापार

HDFC बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर – ग्राहकों पर होगा सीधा असर

मुंबई। पिछले साल के आखिरी महीने में रिजर्व बैंकल ऑफ इंडिया ने एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) पर नई डिजिटल सेवाओं को लॉन्च करने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक लगा दी थी। अब आरबीआई (RBI) ने एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के संपूर्ण आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर के ऑडिट की जिम्मेदारी एक बाहरी पेशेवर आईटी फर्म को सौंपी है।


आरबीआई ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 30 (1) B के तहत बैंक की संपूर्ण IT अवसंरचना के ऑडिट के लिए एक बाहरी पेशेवर IT फर्म को नियुक्त किया है। रिजर्व बैंक ने एचडीएफसी बैंक को डिजिटल 2.0 के तहत सभी डिजिटल बिजनेस जेनरेटिंग गतिविधियों के लॉन्च को रोकने के लिए कहा है।


बैंक के उन सभी प्रस्तावित बिजनेस पर रोक लगाई है, जिसमें IT का इस्तेमाल होना है. इसके अलावा नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर भी रोक लगाई गई है। बैंक की तरफ से सभी संबंधित नियामकीय अनुपालन को पूरा कर लिया जाएगा। तभी ये सभी प्रतिबंध आरबीआई हटाएगा।

Share:

Next Post

निकाय चुनावों में भाजपा लगाएगी युवा चेहरों पर दांव

Tue Feb 2 , 2021
2.75 करोड़ से ज्यादा युवा मतदाताओं को साधने की कवायद भोपाल। भाजपा मध्य प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनावों में युवा चेहरों पर दांव लगाने की तैयारी कर रही है। साथ ही पार्टी ने तय किया है कि प्रदेश की सोलह बड़े शहरों की नगर सरकार में अधिक से अधिक युवाओं का योगदान होना […]