बड़ी खबर व्‍यापार

बड़ा झटका : इस कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में की बढ़ोतरी

डेस्क। वीआई ने अपने यूजर्स को एक बड़ झटका लगा है क्योंकि कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में वृद्धि कर दी हैं। वोडाफोन आईडिया ने अपने फैमिली पोस्टपेड दरों में बढ़ोतरी की है। सूचना की माने तो 598 रुपये और 699 रुपये वाले प्लान्स अब महंगे हो गए हैं। इन दोनों प्लान्स हेतु अब 649 रुपये और 799 रुपये देने पड़ेगे।


कंपनी ने 5 सर्किल्स में नए रेट लागू कर दिए हैं जिनमें चेन्नई, तमिलनाडु, कोलकाता, महाराष्ट्र तथा गोवा सर्किल सम्मिलित हैं। यहां पर नई दरें लागू हो गई हैं। इससे पहले यूपी ईस्ट सर्किल में कुछ वक्त पूर्व ही नए रेट लागू किए गए थे। अब यूजर्स 649 रुपये, 799 रुपये, 999 रुपये, 948 रुपये तथा 1348 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान्स में से कोई एक चुन सकते हैं।


फ़िलहाल 6 सर्किल्स के सिवा दूसरे राज्यों में फिलहाल नए स्लैब लागू नहीं किए गए हैं। अन्य सर्किल्स के वीआई यूजर्स अभी भी 598 रुपये, 749 रुपये, 899 रुपये और 999 रुपये में पोस्टपेड उपयोग कर सकते हैं। कंपनी के फैमिली पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को दो कनेक्शन प्रदान किए जाते हैं। प्लान में यूजर्स को 80जीबी डेटा प्राप्त होता है। इसमें से कुल 50जीबी डेटा प्राइमरी कनेक्शन होल्डर को मिलता है जबकि बाकि 30जीबी डेटा सेकंड्री यूजर को प्रदान किया जाता है।

Share:

Next Post

जो रूट की बड़ी उपलब्धि, ब्रैडमैन के बाद लगातार तीन बार 150 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे कप्तान बने

Sat Feb 6 , 2021
चेन्नई। इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) शनिवार को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन (don Bradman) के बाद लगातार तीन बार 150 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं। रूट ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की। रूट, अपना 100वां […]