मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) होस्टेड शो बिग बॉस 18 में दिवाली पर काफी बड़े धमाके हुए। शो में एक तरफ जहां बिग बॉस के घर में दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट (Wild card contestant) की एंट्री की खबर चर्चा में बनी हुई है। वहीं, दूसरी तरफ टीवी के एक बड़े सितारे शहजादा धामी शो बाहर हो गए। देखते ही देखते पूरा गेम ही पलट गया। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि शहजादा शो से इतनी जल्दी बाहर हो जाएंगे। ऐसे में अब एक नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में सलमान, एलिस कौशिक से उनकी लव लाइफ को लेकर एक ऐसा सवाल पूछते हैं, जिसे सुनने के बाद वो रोने लगती हैं।
अब घर में इनके बीच होगी भिड़ंत
बीते दिनों दिवाली पर ‘ये रिश्ता क्या कहता है’ कि लीड एक्टर रह चुके शहजादा धामी बिग बॉस 18 से एविक्ट हो गए हैं। शहजादा से पहले अनुपमा फेम मुस्कान बमाने, वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा और नायरा बनर्जी को भी शो से बाहर कर दिया गया। हेमा से पहले गुणरत्न सदावर्ते को एलिमिनेट किया गया है। हालांकि, उन्हें किसी जरूरी केस की वजह से बाहर किया गया और वो फिर से शो में वापसी कर सकते हैं। अब घर में विवियन डीसेना, आयशा सिंह, आरफीन खान और सारा खान, फिटनेस इनफ्लुएंसर रजत दलाल, खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर करण वीर मेहरा, अरुणाचल प्रदेश की चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोडकर, श्रुतिका अर्जुन, बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, एलिस कौशिक, ईशा सिंह बचे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved