img-fluid

Bigg Boss 19: मालती के आते ही शुरू होगा नया क्लेश, अमाल से दोस्ती बढ़ाएंगी मालती चहर

October 06, 2025

मुंबई। ‘वीकेंड का वार’ के रविवार के एपिसोड में सलमान खान (salman khan) स्टेज पर अपने साथ क्रिकेटर दीपक चहर को बुलाएंगे। सीजन की दूसरी वाइल्ड कार्ड एंट्री मालती चहर से पहले घर में काफी तगड़ा माहौल बनाया जाएगा। शो का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है जिसमें दिखाया गया है कि सलमान खान पहले तो स्टेज पर मालती के भाई और इंटरनेशनल क्रिकेटर दीपक चहर का वेलकम करते हैं और फिर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की घर में एंट्री और उनके यह सीजन जीतने की संभावना के बारे में बात करते हैं। बताया यह भी जा रहा है कि मालती के घर में कदम रखत ही एक नया ट्विस्ट आएगा और तान्या से उनकी दुश्मनी बढ़ेगी।

वाइल्ड कार्ड से पहले होगी दीपक की एंट्री
प्रोमो वीडियो में सलमान खान दीपक से कहते हैं कि कब से लोग इंतजार कर रहे हैं कि इस सीजन के दूसरे वाइल्ड कार्ड सदस्य कौन होंगे। सलमान खान दीपक से पूछते हैं कि आपकी तो पूरी फैमिली ने अभी तक शो स्टडी किया होगा। दीपक चहर स्टेज पर शो के बारे में कहते हैं, “मुझे लगता है कि यह शो क्रिकेट से ज्यादा मुश्किल है, क्योंकि घर के अंदर आपको पता ही नहीं है कि आपका दुश्मन कौन है और आपका दोस्त कौन है।” सलमान खान इसके बाद दीपक से पूछते हैं कि जीतने के कितने चांज हैं?



अमाल से दोस्ती बढ़ाएंगी मालती चहर

इस बार दीपक चहर जवाब देते हैं कि यह तो जब मैं जाऊंगा, थोड़ा बहुत देखूंगा उसके बाद तय होगा, लेकिन चांसेज बहुत स्ट्रॉन्ग हैं। बता दें कि दीपक की बहन मालती चहर एक एक्ट्रेस, मॉडल और राइटर हैं। क्योंकि मालती एक बड़ा नाम हैं और उनका सोशल मीडिया पर भी दबदबा है, ऐसे में वह घरवालों के लिए अलग तरह की मुश्किलें खड़ी करती नजर आ सकती हैं। सोशल मीडिया पर उपलब्ध गॉसिप्स के मुताबिक बिग बॉस हाउस में दाखिल होते ही मालती ने गेम पलट दिया है। उनकी नजदीकी अमाल मलिक से बढ़ने लगी है और यह देखकर तान्या मित्तल परेशान होती नजर आ रही हैं।
तान्या और मालती के बीच होगा क्लेश

बता दें कि घर के अंदर तान्या मित्तल और शहबाज जैसे खिलाड़ियों का गेम ज्यादातर अमाल मलिक पर ही टिका हुआ है। क्योंकि अमाल शो के सबसे पॉपुलर खिलाड़ियों में से एक हैं, ऐसे में उनके साथ रहकर शहबाज और तान्या जैसे खिलाड़ी लगातार स्क्रीन टाइम पाने में कामयाब हो जाते हैं। अब देखना यह है कि क्या इस वजह से तान्या मित्तल और मालती चहर के बीच क्लेश होनी शुरू होगा? कई ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब हमें अपकमिंग एपिसोड में मिलेंगे, तब तक दर्शकों को मालती चहर की एंट्री का इंतजार करना होगा।

Share:

  • पाकिस्तान सरकार ने की पूर्व PM इमरान खान का ‘एक्स’ अकाउंट ब्लॉक करने की मांग

    Mon Oct 6 , 2025
    इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार (Pakistan Government) ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan) के ‘एक्स’ अकाउंट को देश विरोधी सामग्री (Anti-national material.) पोस्ट करने के लिए ब्लॉक करने की मांग की है। एक मंत्री ने रविवार को यह जानकारी दी। इस बीच, इमरान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) पार्टी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved