बड़ी खबर

Bihar : नीतीश के कानून मंत्री पर चौंकाने वाला खुलासा, कार्तिकेय सिंह को करना था सरेंडर, ले ली मंत्री पद की शपथ

पटनाः आरजेडी (RJD) के साथ सरकार बनाने के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की मुश्किल कम होती नहीं दिख रही हैं। बाहुबली आनंद मोहन (Bahubali Anand Mohan) पर अभी बवाल खत्म नहीं हुआ था कि इसी बीच कानून मंत्री (law minister) पर बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। नीतीश कुमार के कानून मंत्री पर हुए खुलासे से हड़कंप मच गया है। बिहार (Bihar) के नए कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह (Kartikeya Singh) को अपहरण के एक केस में कल दानापुर कोर्ट में सरेंडर करना था लेकिन कार्तिकेय सिंह शपथ लेने राज भवन पहुंच गए। वहीं कार्तिकेय सिंह कहा कि उनके खिलाफ कोई वारंट नहीं है। उन्होंने हलफनामे में सारी जानकारी दी है।


अनंत सिंह के बेहद करीबी माने जाते हैं कार्तिकेय सिंह
कार्तिकेय सिंह आरजेडी के बाहुबली अनंत सिंह के बेहद करीबी माने जाते हैं। कार्तिकेय सिंह पर पटना के बिहटा थाने में 2014 में अपहरण का केस दर्ज हुआ था । उनपर पर एक बिल्डर की हत्या के इरादे से अपहरण की साजिश का आरोप है। इस केस में चार्जशीट फाइल हो चुकी है। कार्तिकेय सिंह के खिलाफ इस केस में 14 जुलाई 2022 को वारंट जारी हुआ था और उन्हें 16 अगस्त 2022 को सरेंडर करना था लेकिन कार्तिकेय सिंह सरेंडर के बजाय शपथ लेने चले गए।

राष्ट्रीय जनता दल के एमएलसी हैं कार्तिकेय
आपको बता दें कि कार्तिकेय सिंह राष्ट्रीय जनता दल के एमएलसी हैं। उन्हें नीतीश कैबिनेट में राष्ट्रीय जनता दल के कोटे से जगह मिली थी। मोकामा के रहनेवाले कार्तिकेय सिंह पेशे से शिक्षक भी रह चुके हैं। वहीं कार्तिकेय सिंह इंडिया टीवी से कहा कि सारे मामले गलत हैं। मेरे खिलाफ कोई वारंट नहीं है। मैंने हलफनामे में सारी जानकारी दी है। कार्तिकेय सिंह ने कल नीतीश कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली थी। शपथ ग्रहण के बाद विभाग के बंटवारे में नीतीश कुमार ने कार्तिकेय सिंह को कानून मंत्रालय सौंपा है।

आईपीसी की धारा-आरोप
363(अपहरण )
364(हत्या के इरादे से अपहरण )
365 (गुप्त, अनुचित तरीके से कैद की नीयत से अपहरण
34(एक से अधिक व्यक्ति द्वारा घटना को अंजाम दिया गया )
पटना हाई कोर्ट 16 फरवरी 2017 को अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर चुका है

Share:

Next Post

तीन तलाक के बाद तलाक-ए-हसन का मुद्दा उछला, सुप्रीम कोर्ट में उठी बैन करने की मांग

Wed Aug 17 , 2022
नई दिल्‍ली। मुस्लिम समाज (Muslim Brotherhood) में पिछले लंबे समय से चलते आ रहे तीन तलाक पर केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) ने कानून बनाने का फैसला किया. इसे मुस्लिम महिलाओं के लिए एक बड़ा कदम बताया गया और कहा गया कि इससे उन तमाम महिलाओं को राहत मिलेगी, जिन्हें एक झटके में तीन […]