img-fluid

बिहार में ट्रैफिक रूल तोड़ने पर सख्‍त कार्रवाई, 2428 वाहन ड्राइवरों का DL निलंबित, 101 का लाइसेंस रद्द

  • March 13, 2025

    पटना। बिहार (Bihar) में बार-बार यातायात नियमों (Traffic Rules) का उल्लंघन करने पर परिवहन विभाग (Transport Department) ने सख्त कार्रवाई करते हुए राज्य के 2,428 वाहन ड्राइवरों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित (Driving license suspended) कर दिया है, जबकि 101 का लाइसेंस रद किया गया है। पिछले साल अप्रैल से अब तक पुलिस एवं यातायात पुलिस की सिफारिशों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

    परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि यातायात नियमों के उल्लंघन जैसे रैश ड्राइविंग (गलत तरीके से वाहन चलाना), ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग तथा बार-बार यातायात नियमों के उल्लंघन किये जाने पर संबंधित वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित या रद करने की कार्रवाई की जा रही है।

    भविष्य में भी यातायात नियमों का बार-बार उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और उनके लाइसेंस स्थायी रूप से रद किए जा सकते हैं।


    पुलिस ने की सर्वाधिक अनुशंसा
    राज्य में पुलिस की ओर से 1592 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित और 61 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस रद करने की अनुशंसा की गई थी, जिसमें 1586 वाहन चालकों का विभिन्न जिलों में जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया गया है।

    वहीं 61 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस रद करने की करने की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा 842 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित एवं 40 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस रद करने की कार्रवाई की गई है।

    इन नियमों के उल्लंघन पर हुई कार्रवाई
    – ओवरस्पीड
    – रेड लाइट उल्लंघन
    – गलत तरीके से वाहन चलाना
    – ओवरलोडिंग
    – बिना हेलमेट/सीट बेल्ट के वाहन चलाना
    – गलत दिशा में वाहन चलाना

    Share:

    सुनीता विलियम्स की वापसी में होगी देरी; तकनीकी खामी के चलते नासा-स्पेस ने टाला मिशन

    Thu Mar 13 , 2025
    नई दिल्ली । नौ महीने से अंतरिक्ष (space)में फंसी भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री(Indian-origin astronaut) सुनीता विलियम्स(Sunita Williams) और उनके साथी बैरी विल्मोर (Partner Barry Wilmore)की पृथ्वी पर वापसी (Return to Earth)में अब विलंब होगा। तकनीकी खामी के बाद नासा और स्पेस एक्स ने मिशन टाल दिया है। बताया जा रहा है कि नासा के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved