पटना । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह (State Congress President Akhilesh Prasad Singh) ने कहा कि बिहार की कानून व्यवस्था (Bihar’s Law and Order) राम भरोसे है (Is at the mercy of Ram) । उन्होंने कहा कि बिहार भगवान भरोसे है। लॉ एंड ऑर्डर का कुछ बचा ही नहीं है।
प्रदेश के अररिया में छापेमारी के दौरान ग्रामीणों की भीड़ द्वारा एक एएसआई की पीट-पीटकर हत्या पर उन्होंने बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथ से सब कुछ बाहर हो गया है। वे भाजपा के हाथ में कठपुतली बन के घूम रहे हैं। जैसे भाजपा कह रही है, वे कर रहे हैं। गलत अधिकारियों का पदस्थापन किया जा रहा है। उस स्थिति में बिहार का यही होना है।
विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी की नोकझोंक पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पर कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन आप लोग भी जानते हैं उनकी क्या स्थिति है? मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सिंह ने कहा कि जब उनसे राजपाट चल ही नहीं रहा है तो मुख्यमंत्री को खुद इस पर निर्णय करना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि अररिया में बुधवार देर रात एएसआई राजीव रंजन मल्ल की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। राजीव पुलिस टीम के साथ कई मामलों में वांछित अपराधी अनमोल यादव को पकड़ने गए थे। पुलिस को खबर मिली थी कि अपराधी अनमोल यादव शादी समारोह में आया हुआ है। इसके बाद एएसआई राजीव रंजन मल्ल के नेतृत्व में पुलिस की टीम अपराधी को पकड़कर थाने ले जाने लगी, तो यादव के गुर्गों ने पहले तो पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया। इसके बाद एएसआई राजीव रंजन के साथ बदसलूकी पर उतर आए और उनके साथ धक्का मुक्की की, जिससे एएसआई जमीन पर गिर गए। इसके बाद भीड़ उन पर टूट पड़ी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved