• img-fluid

    बिपाशा-करण ने किया बेटी के नाम का खुलासा, फैंस और सेलेब्स ने दी बधाई

  • November 13, 2022

    नई दिल्ली। बिपाशा बसु (Bipasa Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) ने फैंस को गुड न्यूज दे दी है. दोनों पेरेंट्स बन गए हैं. कपल के घर बेबी गर्ल ने जन्म लिया है. बिपाशा और करण ने बेटी के जन्म का ऐलान सोशल मीडिया (social media) पर कर दिया है. साथ ही उन्होंने बताया है कि बेबी गर्ल (baby girl) का नाम क्या है.

    क्या है बिपाशा की बेटी का नाम?
    बेटी के साथ पहला फोटो शेयर (photo share) करते हुए बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने खुद को ब्लेस्ड बताया है. फोटो में कपल ने अपने हाथों में बच्ची के पैर लिए हुए हैं. क्यूट से नन्हें पैरों की ये तस्वीर बहुत प्यारी है. इससे पता चल रहा है कि कपल की नन्हीं परी बेहद क्यूट है. फोटो के साथ दोनों ने लिखा, ’12. 11. 22, देवी बसु सिंह ग्रोवर. हमारे प्यार और देवी मां के आशीर्वाद की साक्षात निशानी अब दुनिया में आ गई है और ये दिव्य है. बिपाशा और करण.’


    कपल को सेलेब्स ने दी बधाई
    43 साल की उम्र में बिपाशा बसु ने पहले बच्चे को जन्म दिया है. बेटी के दुनिया में आने से वो बेहद खुश हैं. बिपाशा और करण ने पहले ही बताया था कि बच्चे के आने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. दोनों ही अपने बच्चे को प्यार से बिगाड़ने का इंतजार नहीं कर पा रहे . उनकी बेटी देवी के आने के बाद फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स ने भी बधाइयों की झड़ी लगा दी है.

    करण-बिपाशा की इंस्टा पोस्ट
    टीवी एक्टर अयाज खान (TV actor Ayaz Khan), सुरभि ज्योति, नीलू कोहली, हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम से लेकर एक्ट्रेस सोफी चौधरी तक कई सेलेब्स ने कपल के पोस्ट्स पर कमेंट किए हैं. सोफी ने लिखा, ‘ये अभी तक कि बेस्ट न्यूज है. मैं आप दोनों के लिए बेहद खुश हूं. आपकी नन्हीं परी को ढेर सारी दुआएं.’ सुरभि ज्योति ने लिखा, ‘बधाई हो.’

    फैंस भी करण और बिपाशा की गुड न्यूज सुनने के बाद खुशी से फूले नहीं समां रहे हैं. कुछ ने बेबी को वेलकम बोला, तो किसी ने कहा कि अभी तो पार्टी शुरू हुई है. ढेरों यूजर्स बच्ची को दुआएं और आशीर्वाद दे रहे हैं. कई यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने नए मम्मी-पापा बनने के लिए बिपाशा और करण को बधाई भेजी है.

    2016 में की थी शादी
    करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु की पहली मुलाकात फिल्म ‘अलोन’ के सेट्स पर हुई थी. दोनों को प्यार हुआ और साल 2016 में उन्होंने शादी कर ली. अब बेटी के आने के बाद दोनों की जिंदगी की नई शुरुआत हुई है. अपने नए रोल्स को दोनों एन्जॉय करने वाले हैं.

    Share:

    अमेरिका में एयरशो के दौरान हुआ भीषण हादसा, आसमान में टकराए दो प्लेन, उड़े परखच्चे

    Sun Nov 13 , 2022
    नई दिल्‍ली । अमेरिका (America) के टेक्सास राज्य (Texas State) में एयरशो (air Show) के दौरान एक भीषण हादसा (Incident) हो गया. यहां डलास में द्वितीय विश्व युद्ध (world war 2) के समय के 2 वॉर प्लेन हवा में टकरा गए. हादसा इतना भीषण था कि टक्कर होते ही एक प्लेन (Plane) बीच में से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved