इंदौर न्यूज़ (Indore News) बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

इंदौर और नीमच की मुर्गी में बर्ड फ्लू की पुष्टि

भोपाल। पिछले कुछ दिनो से देश में चल रहे बर्ड फ्लू होने की बात से सभी दूर दहशत मची हुई है। गुरुवार को मध्य प्रदेश में सैंपलस चिकन की दुकानों से लिए गए थे।इनमे इंदौर और नीमच में मुर्गी से जुड़े नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। अभी तक बर्ड फ्लू का सबसे अधिक असर मध्य प्रदेश में हाई दिख रहा है, यही कारण है कि राज्य सरकार ने प्रभावित इलाकों में अधिक सतर्कता बढ़ा दी है। भोपाल की हाई सिक्योरिटी एनिमल लैब में हुई थी जांच जिसमें इंदौर और नीमच से लिए गए सैंपल में H5 वायरस पाया गया है।

अभी तक इंदौर में सिर्फ़ कौवों की मौत का मामला सामने आया था। राज्य में 400 से अधिक ऐसी पक्षियों की मौत हो चुकी है। दूसरी ओर मंदसौर, आगर, मालवा इलाके में मृत कौवों में H5N8 वायरस की पुष्टि हुई थी।

संकट को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को अहम बैठक बुलाई थी। राज्य सरकार ने दस जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही जहां सबसे अधिक ख़तरे वाली जगह जिनमे इंदौर, मंदसौर शामिल है वहां की स्पेशल तैयारी है। मालवा के जिस इलाके में मृत कौवों में फ्लू के लक्षण मिले थे, उसके एक किलोमिटिर के इलाक़े के दायर में अब लोगों की भी जांच की जाएगी।

बता दें कि मध्य प्रदेश के इंदौर, मंदसौर, आगर मालवा के अलावा उज्जैन, सिहोर, देवास, गुना, शाजापुर, खरगौन और नीमच में अलर्ट जारी किया गया है. यहां से कुछ सैंपलों को जांच के लिए भी भेजा गया है. हालांकि, अलर्ट के बीच सरकार ने कहा है कि अगर कोई सही से पका हुआ मीट खाना चाहता है तो उसे दिक्कत नहीं है.

Share:

Next Post

​दुश्मन को सबक सिखाने भारतीय सेना ने युद्ध ड्रिल ​में परखीं अपनी तैयारियां

Thu Jan 7 , 2021
​नई दिल्ली।​ भारतीय सेना की पश्चिमी कमान ने ​एलएसी गतिरोध के बीच ​​आक्रामक अभ्यास के दौरान​ अपनी युद्ध क्षमताओं का परीक्षण किया​​​​।​ ​दुश्म​​न को एक तेज झटका देने के लिए आक्रामक युद्धाभ्यास ​के दौरान सामरिक हवाई समर्थन और उप-पारंपरिक युद्ध अभ्यास में भी भाग लिया​​।​ ​इस अभ्यास का उद्देश्य सैन्य अवधारणाओं और ​​आक्रामक युद्धाभ्यास को ​विकसित ​करना था […]