मनोरंजन

बर्थडे स्पेशल: जानिए रंजीत को क्यों घर से निकाल दिया था बाहर


मुंबई। एक्टर रंजीत 12 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। रंजीत ने पर्दे पर अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। उन्होंने फिल्मों में विलेन का रोल अदा किया। रंजीत ने हिंदी फिल्म, टीवी शोज और पंजाबी फिल्मों में काम किया। उन्हें विलेन के रोल के लिए जाना जाने लगा।

फिल्मों में उन्होंने 300 से ज्यादा रेप सीन किए हैं, लेकिन रेप सीन की वजह से एक बार तो उन्हें परिवारवालों ने घर से निकाल दिया था। एक इंटरव्यू में रंजीत ने कहा था- मेरा परिवार जो कि बहुत रूढ़िवादी था। जब उन्हें पता चला कि मैंने फिल्म (शर्मीली) में हीरोइन के साथ रेप किया है तो उन्होंने मुझे घर से निकाल दिया था। कुछ समय के लिए मैंने फिल्में साइन नहीं की। मुझे मेरे परिवार को समझाना पड़ा कि मैं केवल अभिनय कर रहा हूं।

बता दें कि रंजीत को फिल्म शर्मीली के विलेन के रोल से पहचान मिली थी। वे 70 और 80 के दौर में लीडिंग विलेन थे। उनकी पॉपुलर फिल्मों में रेश्मा और शेरा, सावन भादो, देशद्रोही, जालिम, कुर्बान, जान की कसम, करण अर्जुन, हलचल, शराबी, तीसरी आंख आदि शामिल हैं। रंजीत पिछली बार हाउसफुल 4 में नजर आए थे।

रंजीत अपने काम को लेकर काफी पैशेनेट रहे हैं, जो कि उनकी एक्टिंग में साफ तौर पर नजर भी आया। उन्होंने अपने किरदार प्रोमिसिंग तरीके से निभाए। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- मेरे लिए काम, काम है. मैं एक्टिंग फील्ड में कैसा भी काम कर सकता हूं। चाहे फिर वो फिल्म्स हों, टीवी हो या थिएटर। मैं कुछ भी करने को तैयार हूं।

 

 

Share:

Next Post

पीएसएल : प्लेऑफ मुकाबलों के लिए शोएब मकसूद पेशावर ज़ालमी टीम में शामिल

Thu Nov 12 , 2020
कराची। बल्लेबाज शोएब मकसूद को आगामी पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के प्लेऑफ मुकाबलों के लिए पेशावर ज़ालमी टीम में शामिल किया गया है। मकसूद को वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी डैरन सैमी की जगह शामिल किया गया है। सैमी 14 नवंबर को सीमा यात्रा बाधाओं के कारण पहले एलिमिनेटर के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं कर […]