उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

भाजपा ने बड़ी संख्या में नए मतदाताओं को जोड़ा, पार्टी की विचारधारा से अवगत कराने का अभियान

  • बीते 1 साल से भाजपा मतदान केंद्रों को मजबूत करने के लिए पन्ना प्रमुख और पन्ना समिति बना रही है-जिन नए युवाओं को जोड़ा उन्हें अपनी विचारधारा से अवगत कराएंगे वक्ता

उज्जैन। पंगत संगत और खेलकूद के माध्यम से भाजपा युवाओं को अपने साथ जोडऩे का कार्यक्रम आज से शुरू कर रही है। आज से अगले 7 दिन तक भाजपा बूथ मजबूत करने के लिए शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में नया कार्यक्रम चला रही है। आज से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में भाजपा ने उन कार्यकर्ताओं पर विशेष ध्यान दिया है जो पिछले दिनों बूथ मजबूत कार्यक्रम के दौरान पन्ना समिति और पन्ना प्रमुख के तौर पर जुड़े हैं। उनके साथ पुराने कार्यकर्ताओं और युवाओं को जोडऩे के लिए भाजपा ने आज से पंगत संगत और खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस आयोजन में भाजपा ने दो केंद्रों को मिलाकर एक कार्यक्रम तय किया है। शहर में आज से यह कार्यक्रम शुरू हो जाएँगे जो 16 मई तक चलेंगे। इन कार्यक्रमों में सभी कार्यकर्ताओं को एक ही स्थान पर बुलाया जाएगा। सबसे पहले वहाँ विभिन्न प्रकार के खेलकूद आयोजित कराए जाएँगे। 3 घंटे के इस कार्यक्रम में एक प्रमुख नेता को वक्ता बनाकर मुझे भेजा जाएगा जो पार्टी की विचारधारा से युवाओं को अवगत कराएगा और इसके बाद कार्यक्रम के अंत में सभी का सामूहिक भोज होगा।


नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने बताया नए कार्यकर्ता बूथ मजबूत करने के अभियान में बड़ी संख्या में जुड़े हैं। इन कार्यकर्ताओं को आज से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में बुलाया जाएगा और उनसे बातचीत की जाएगी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पुराने और नए कार्यकर्ताओं का मेल मिलाप हो और पार्टी का काम और मजबूती से शुरू हो जाए ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को विजय मिल सके। इस बार भाजपा का हर बूथ पर 51 प्रतिशत मत अपने पार्टी के लिए डलवाने का लक्ष्य है। इसी उद्देश्य पिछले 1 साल से मतदान केंद्रों को मजबूत करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत आज से यह कार्यक्रम शुरू होगा। भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष बहादुर सिंह बोर मुंडला ने बताया पिछले 3 दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम चल रहा है जिसमें हर बूथ से 20 लोगों को अनिवार्य तौर पर बुलाया जा रहा है। हर बूथ क्लस्टर पर करीब ढाई सौ कार्यकर्ता प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्रों में जुड़ रहे हैं और पार्टी की रीति नीति से उन्हें अवगत कराया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि उज्जैन शहर में 485 मतदान केंद्र है और सभी मतदान केंद्रों के शक्ति केंद्रों का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

Share:

Next Post

प्रदेश में लू जैसे हालात, भट्टी की तरह तपेंगे कुछ शहर

Fri May 12 , 2023
राजस्थान से आ रही हैं गर्म हवाएं, बढ़़ेगा पारा भोपाल। पड़ोसी राज्य राजस्थान और गुजरात में गर्म हवाऐं चलने से मध्यप्रदेश में गर्मी तीखे तेवर दिखा रही है। रतलाम भट्टी की तरह तप रहा है, तो ग्वालियर, खजुराहो, टीकमगढ़, नरसिंहपुर, छतरपुर, निवाड़ी, धार, खंडवा, भिंड, मुरैना भी गर्म है। राजधानी भोपाल में भी पारा चढ़ा […]