आचंलिक

संजय पाठक के प्रयासों से कटनी जनपद में भाजपा का कब्जा

  • अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्विरोध हुआ निर्वाचन

कटनी। कटनी जनपद पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा समर्थित श्रीमती गीता बाई गौड पति काशीराम निर्विरोध चुन ली गई। इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर भाजपा समर्थित जगदीश उरमलिया का निर्वाचन भी निर्विरोध हो गया। पूर्व मंत्री एवं विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के प्रयासों से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन निर्विरोध रूप से हुआ। विधायक संजय पाठक के समर्थकों ने इस मौके पर ढोल नगाड़ा के साथ जमकर आतिशबाजी भी की। नवनिर्वाचित अध्यक्ष गीता बाई और उपाध्यक्ष जगदीश ने विधायक श्री पाठक के प्रयासों और सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। पुरानी कचहरी परिसर द्वारका भवन में चली मतदान प्रक्रिया के दौरान काफी गहमागहमी बनी रही। सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने के बाद विधायक संजय पाठक के समर्थकों ने जनप्रतिनिधियों का स्वागत जुलूस निकाला।



गौरतलब है कि एक दिन पूर्व ही विजयराघवगढ़ और बड़वारा जनपद पंचायतों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर विधायक संजय पाठक के प्रयासों से भाजपा समर्थित उम्मीदवार विजयी हुए हैं। दूसरे दिन भी कटनी जनपद पंचायत में भाजपा समर्थित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हो गया। कटनी जनपद पंचायत में मतदान प्रक्रिया को लेकर सुबह से गहमागहमी बनी रही। हालांकि चुनाव प्रक्रिया शुरू होते ही यह तस्वीर साफ हो चुकी थी कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन निर्विरोध ही होगा।और वैसा ही हुआ।जैसे ही अध्यक्ष पद पर गीताबाई और उपाध्यक्ष पद पर जगदीश के निर्वाचन की घोषणा हुई वैसे ही समर्थकों ने ढोल नगाड़े बजाकर जमकर आतिशबाजी की। विधायक संजय पाठक को समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लाद दिया।

Share:

Next Post

पौधा रोपण का प्रदेशव्यापी अभियान प्रारंभ

Fri Jul 29 , 2022
अंकुर पौधरोपण अभियान जन – जन का अभियान बनेगा : कलेक्टर ठ्ठ नगर निगम पार्क में स्वैच्छिक संगठनों के साथ कलेक्टर व नगर निगम आयुक्त ने रोपे पौधे रीवा। अंकुर अभियान के तहत शासकीय विभागों, नागरिकों, समुदाय एवं स्वैच्छिक संगठनों की सहभागिता से हरियाली आमावस्या 28 जुलाई से प्रदेशव्यापी पौधरोपण का महाअभियान प्रारंभ हुआ। 15 […]