आचंलिक

भाजपा ने पूर्व पार्षदों सहित 14 को पार्टी से निकाला

  • मीडिया प्रभारी का ऑडियो वायरल: कांग्रेस को जिताना है, जिलाध्यक्ष बोले : आवाज मीडिया प्रभारी कि नहीं

विजय सिंह जाट गुना। नगरीय निकाय चुनाव 2022 अंतर्गत गुना नगर पालिका परिषद में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे 14 कार्यकर्ताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लडऩे को अनुशासनहीनता माना है। इसको ध्यान में रखते हुए गुना नगर पालिका चुनाव प्रभारी रघुनंदन शर्मा की अनुसंशा पर भाजपा जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह सिकरवार द्वारा गुना नगरपालिका क्षेत्र के 14 प्रत्यासी एवं भाजपा पदाधिकारियों को निष्कासित किया गया हे। कार्यकर्ताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया है। इनमें गुना नगर पालिका वार्ड 1 से पूर्व पार्षद गेंदालाल कुशवाह, वार्ड 10 से पूर्व पार्षद अजय ओझा, वार्ड 12 से पूर्व पार्षद जगदीश कुशवाह, वार्ड 13 से पूर्व पार्षद गोपाल शाहू, वार्ड 15 से प्रशांत सोनी, वार्ड 18 से अंसुल सेन, वार्ड 19 से प्रीति नरेश श्रीवास्तव, वार्ड 22 से संजय चौरसिया, वार्ड 22 से अविनाश सेन एवं कपिल राठौर, 31 से पूर्व पार्षद रामबाबू राठौर, वार्ड 31 से अमित राठौर, वार्ड 33 से बारेलाल धाकड़, वार्ड 35 से गुमान सिंह यादव को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह सिकरवार ने कार्यकर्ताओं के निष्कासन को उचित बताते हुए कहा पार्टी विरोधी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी कार्यकर्ता पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाया जाएगा व शिकायत प्राप्त होगी उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।



वायरल ऑडियो भाजपा जिलाध्यक्ष ने दी क्लीनचिट
विगत दिवस एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि यह बातचीत भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली व कांग्रेसी पार्षद पद के प्रत्याशी दीपेश पाटनी के बीच हो रही है मीडिया प्रभारी अपने समुदाय को जिताने की अपील कांग्रेसी पार्षद पद प्रत्याशी से कर रहे हैं मीडिया प्रभारी का मानना है कि पार्टी के बजाय समुदाय का व्यक्ति जीतना चाहिए, हालांकि ऑडियो वायरल होने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष ने मीडिया प्रभारी का पक्ष करते हुए क्लीनचिट प्रदान की और कहा कि ऑडियो में आवाज मीडिया प्रभारी की नहीं है। शहर में चर्चा है कि आखिर भाजपा जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह सिकरवार के पास ऐसी कौन सी तकनीक है जिससे उन्होंने बहुत जल्द यह पता लगा लिया कि ऑडियो में आवाज किसकी है किसकी नहीं? सूत्र यह भी बताते हैं कि भीतर घातियों की बदौलत इस बार भाजपा के पार्षद पद प्रत्याशियों को करारा झटका लगेगा, निष्कासित कार्यकर्ता भाजपा का वोटबैंक गिराने के लिए पुरजोर कोशिशें कर रहे हैं।

Share:

Next Post

भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग में बिजली के साथ तेज बारिश की संभावना

Sun Jul 3 , 2022
भोपाल: मध्यप्रदेश में एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है. शनिवार को शहडोल और जबलपुर संभाग के जिलों में जमकर बारिश देखने को मिली. वहीं अब अगले 24 घंटे में भोपाल, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, शहडोल समेत अन्य संभागों में तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने रविवार को […]