इंदौर न्यूज़ (Indore News)

भाजपा के पास कांग्रेस से 600 बायोडाटा ज्यादा

लगातार हार रही कांग्रेस, फिर भी कई नेता चाहते हैं चुनाव लडऩा
इंदौर। कांग्रेस नगर निगम (Nagar NIgam) से लेकर विधानसभा, लोकसभा चुनाव हार रही है, फिर भी इस बार नगर निगम में पार्षद बनने के लिए कांग्रेस के पास उम्मीदवारों की कमी नहीं है। एक वार्ड में कांग्रेस के पास जहां औसतन 20 दावेदार हैं तो भाजपा में औसतन 27 दावेदार हैं। जाहिर है टिकट एक को ही मिलेगा। आने वाले सप्ताह में तय हो जाएगा कि भाजपा और कांग्रेस की ओर से चुनाव कौन लड़ेगा?[relpopst]
कांग्रेस के बायोडाटा की सूची लेकर आज शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल भोपाल पहुंच रहे हैं। कल दोपहर तक कांग्रेस के पास करीब 1700 बायोडाटा पहुंच चुके थे। कई वार्डों में घमासान की स्थिति बनी हुई है तो कहीं नए चेहरों ने दावा किया है, वहीं नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे के पास कल शाम तक करीब 2300 बायोडाटा आ चुके थे। इनमें से महिलाओं के बायोडाटा की संख्या भी अधिक है। भाजपा कार्यालय में भी इनकी सूची तैयार हो रही है, जिस पर मंडल अध्यक्ष की राय ली जाएगी।

Share:

Next Post

अब सस्ते में होगा कैंसर का इलाज, मुंबई के डॉक्टरों ने ईजाद की नई थेरेपी

Thu Jun 9 , 2022
मुंबई: कैंसर के ठोस इलाज के लिए दुनिया भर में रिसर्च किए जा रहे हैं. ये एक ऐसी बीमारी है जिसका इलाज बेहद महंगा होता है. लेकिन इसके बावजूद भी इस बात की कोई गारंटी नहीं होती कि मरीज़ ठीक होंगे भी या नहीं. पिछले दिनों अमेरिका के शिकागो में एक इंटरनेशनल कैंसर मीटिंग हुई […]