देश

भाजपा नेता पामेला गोस्वामी 100 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के भाजपा युवा मोर्चा की नेता पामेला गोस्वामी और उनके करीबी दोस्त प्रोबिर डे को कोलकाता के न्यू अलीपुर से 100 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया है। कोलकाता पुलिस ने जानकारी दी है कि भाजपा युवा मोर्चा की पर्यवेक्षक और हुगली जिले की महासचिव पामेला गोस्वामी को कोलकाता के न्यू अलीपुर से शुक्रवार को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह अपनी कार के अंदर कई लाख रुपये का कोकीन लेकर जा रही थीं।


महिला नेता की कार में बड़ी मात्रा में अवैध ड्रग्स मिला था, पुलिस को पहले से ही पामेला की ड्रग की लत के बारे में जानकारी थी। पुलिस का कहना है कि गोस्वामी के दोस्त प्रोबिर कुमार डे को भी न्यू अलीपुर इलाके में एनआर एवेन्यू से गिरफ्तार किया गया है।

बताया जा रहा है कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान न्यू अलीपुर में सड़क पर पामेला की कार को रोका। इसके बाद गोस्वामी व उनकी कार की तलाशी ली गई। ऐसे में पुलिस को उनके बैग और कार से कुल 100 ग्राम कोकीन मिला।

बाजार में 00 ग्राम कोकीन का दाम लाखों रुपये में बताया जा रहा है। बता दें, भाजपा नेता के साथ उनकी सुरक्षा में तैनात केंद्रीय सुरक्षा बल का एक जवान भी था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Share:

Next Post

​​संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में ​ताकत दिखाएगा आईएनएस प्रलय

Fri Feb 19 , 2021
नई दिल्ली। ​​संयुक्त अरब अमीरात के ​​अबू धाबी​ में ​20 से 25 फरवरी तक ​​​​नौसेना रक्षा प्रदर्शनी और अंतर​राष्ट्रीय रक्षा प्रदर्शनी​ होगी जिसमें भाग लेने के लिए भारतीय नौसेना ​का ​पोत प्रलय​ शुक्रवार को ​पहुंच​ गया​।​ ​स्वदेशी रूप से निर्मित ​​​​आईएनएस प्रलय ​प्रबल क्लास मिसाइल वेसेल्स का दूसरा जहाज​ है जिसे 18​​ ​दिसम्बर,​ 2002 को भारतीय नौसेना में कमीशन किया गया था​​।   नौसेना प्रवक्ता ने बताया कि ​नौसेना […]