देश

कर्नाटक के BJP विधायक बोले- पार्टी में शामिल होने के लिए हुई थी पैसों की पेशकश

बेलागावी (कर्नाटक). कर्नाटक (Karnataka) के बीजेपी विधायक श्रीमंत बालासाहेब पाटिल (Shrimant Balasaheb Patil) ने रविवार को बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने कहा है कि उन्‍हें कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिरने से पहले कांग्रेस (Congress) छोड़ने और बीजेपी (BJP) में शामिल होने के लिए पैसे की पेशकश की गई थी.

पाटिल ने कहा, ‘मैं बिना किसी पैसे के बीजेपी में शामिल हो गया हूं. मुझे पार्टी में शामिल होने के लिए पैसे की पेशकश की गई थी. मैं जितना चाहता था उतना मांग सकता था. मैंने पैसे नहीं मांगे, मैंने उनसे मुझे लोगों की सेवा करने के लिए मंत्री पद देने के लिए कहा था.’


उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मुझे मौजूदा सरकार में मंत्री पद क्यों नहीं दिया गया. लेकिन मुझसे वादा किया गया है कि मुझे अगले विस्तार में मंत्री का पद मिलेगा. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के साथ मेरी बात हुई थी.’

श्रीमंत बालासाहेब पाटिल कर्नाटक के कागवाड़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. उनका कांग्रेस के साथ एक नाता रहा है, लेकिन जुलाई 2019 में उन्‍होंने पार्टी बदल ली थी. वह उन 16 विधायकों में से एक थे, जो कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) से बीजेपी में शामिल हुए थे, जिसके कारण तत्कालीन मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार गिर गई थी.

कर्नाटक में येडियुरप्पा सरकार बनने के बाद उन्हें मंत्री पद दिया गया था. हालांकि बीएस येडियुरप्पा के इस्तीफा देने और बसवराज बोम्मई के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हें कैबिनेट से हटा दिया गया था. बता दें कि कर्नाटक विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हुआ है. माना जा रहा है कि कांग्रेस और जेडीएस सदस्य सदन में इस मुद्दे को उठा सकते हैं.

Share:

Next Post

तालीबानी प्रवक्ता बोला- सालों तक मैं अमेरिका की नाक के नीचे रहा, वो पकड़ न पाए

Mon Sep 13 , 2021
काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan)में कब्जे के बाद तालिबान (Taliban) अपनी सरकार भी बना चुका है. अब तालिबानी नेता भी खुलकर सामने आ रहे हैं. तालिबान के मुख्य प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद (Zabiullah Mujahid) ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे वह काबुल (Kabul) में अमेरिकी सेना के रहने के दौरान भी आतंकी मंसूबों को अंजाम दिया करता […]