देश

त्रिपुरा विधानसभा में बीजेपी MLA देख रहे थे अश्लील वीडियो, कैमरे में कैद

नई दिल्ली: त्रिपुरा (Tripura) में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने के महज एक महीने के अंदर भाजपा विवाद में फंस गई है. भाजपा विधायक जादब लाल देबनाथ (BJP MLA Jadab Lal Debnath) हाल ही में खत्म हुए विधानसभा सत्र (assembly session) के दौरान सदन के अंदर अपने फोन पर कथित रूप से अश्लील वीडियो (porn videos) देखते हुए कैमरे में रिकॉर्ड हो गए हैं.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है. विपक्ष ने इसे बड़ा मुद्दा बनाते हुए हंगामा कर दिया है, वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग इसे ‘शर्मनाक’ बताते हुए विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. भाजपा के त्रिपुरा अध्यक्ष राजीब भट्टाचार्जी (BJP Tripura State President Rajib Bhattacharjee) ने इस मामले में विधायक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगने का दावा किया है. उधर, भाजपा विधायक ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बताते हुए ऐसी बात फैलाने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही है.

IANS की रिपोर्ट में वायरल वीडियो फुटेज की जानकारी दी गई है. वीडियो में भाजपा विधायक देबनाथ अपने फोन पर कोई आपत्तिजनक वीडियो देखते हुए दिख रहे हैं. यह वीडियो नवगठित त्रिपुरा विधानसभा के 24 मार्च और 27-28 मार्च को हुए पहले तीन दिवसीय सत्र के दौरान की बताई जा रही है.


भाजपा विधायक की हरकत की कांग्रेस और माकपा के विपक्षी गठबंधन ने आलोचना की है. उन्होंने देबनाथ को कठोर सजा दिए जाने की मांग की है. नेता विपक्ष अनिमेष देबबर्मा ने कहा कि सभी विधायकों को व्यक्तिगत तौर पर जिम्मेदार होना चाहिए कि उनकी हरकतें दूसरों के लिए भयानक उदाहरण ना बन जाएं. खासतौर पर युवा पीढ़ी के लिए उनकी हरकतें गलत मिसाल कायम नहीं करनी चाहिए. उन्होंने अपील की कि विधायकों को जवाबदेह बनाया जाना चाहिए.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बीराजित सिन्हा ने कहा, विधानसभा में मोबाइल फोन चलाने पर प्रतिबंध है. हम सभी को इसके बजाय सदन की कार्यवाही और कामकाज पर ध्यान लगाना चाहिए. नाथ ने पोर्न वीडियो देखकर सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाई है. उन्होंने कहा कि यदि भाजपा के पास नैतिकता बची है तो उसे नाथ के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

भाजपा विधायक देबनाथ ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बताया है. उन्होंने IANS से कहा, मैं विधानसभा स्पीकर बिश्वबंधु सेन और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजीब भट्टाचार्जी से बात करूंगा और फिर अपना आगे का कदम तय करूंगा. नाथ विधानसभा में पहली बार साल 2016 में विधायक के तौर पर चुनकर आए थे. उन्होंने उत्तरी त्रिपुरा की बागबस्सा सीट पर जीत हासिल की थी. 55 वर्षीय देबनाथ भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी में सचिव पद पर भी हैं.

Share:

Next Post

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

Thu Mar 30 , 2023
लखनऊ: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव (Uttar Pradesh civic elections) के लिए अधिसूचना जारी हो गई है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के दो दिन बाद योगी सरकार (yogi government) ने अधिसूचना जारी करने के साथ आरक्षित सीटों (reserved seats) का भी ब्योरा दिया है. अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, महिलाओं के लिए अरक्षित सीटों की […]