इंदौर न्यूज़ (Indore News)

हास्पिटल के शुभारंभ के बहाने आज सांवेर में भाजपा का चुनावी आगाज

सिलावट दिखाएंगे ताकत, चुनावी साल में पहला बड़ा आयोजन
इंदौर। सांवेर में आज मंत्री तुलसी सिलावट (Tulsi Silavat) भी बड़े दिनों बाद ताकत दिखाने जा रहे हैं। सांवेर में 50 बिस्तरों वाले अस्पताल के बहाने आज एक बड़ा शुभारंभ कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) के साथ-साथ भाजपा के नेता मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही सांवेर क्षेत्र में कई स्वास्थ्य सुविधाओं की घोषणा भी की जाएगी।


एक ओर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) अपने मंत्रियों और विधायकों का रिपोर्ट कार्ड तैयार कर रहे हैं तो मंत्रियों ने अपने-अपने क्षेत्र में जाकर उपलब्धियां बताना शुरू कर दिया है। आज सांवेर में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर एक बड़ा आयोजन किया जा रहा है। मंत्री एवं विधायक तुलसी सिलावट ने अपने पिछले कार्यकाल में जितनी सुविधाएं उपलब्ध कराई थी, उसकी एक सूची भी तैयार की हैं और बताया है कि 2018 के पहले वहां क्या स्थिति थी। हालांकि ये बात अलग है कि 2018 के पहले भी यहां भाजपा की सरकार ही थी और राजेश सोनकर यहां से विधायक थे जो अब जिलाध्यक्ष हैं। कुल मिलाकर सिलावट एक तरह से अपनी राजनीतिक ताकत का अहसास कराना चाह रहे हैं, इसलिए आज सांवेर में अस्पताल के शुभारंभ के बहाने इतना बड़ा मजमा लगाया गया है। कार्यक्रम में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंच रहे हैं। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी और उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव मौजूद रहेंगे। सभी जनपद और जिला पंचायत की टीम को भी बुलाया गया है। इंदौरी नेता भी इस आयोजन में शामिल होंगे। सांवेर में अभी तक कोई सार्वजनिक बगीचा भी नहीं था, यहां एक बड़ा बगीचा रेस्ट हाउस के पीछे भी बनाया गया है, जिसका शुभारंभ भी करेंगे। इसके बाद वे उज्जैन में चल रहे जल महोत्सव के लिए रवाना हो जाएंगे।

Share:

Next Post

408 करोड़ खर्चेंगे, इंदौर बायपास सर्विस रोड को फोर लेन करने की कवायद शुरू

Thu Dec 29 , 2022
निगम ने डीपीआर तैयार कर शासन को भिजवाई… प्रमुख सचिव ने भी की चर्चा… नेशनल हाईवे अथॉरिटी से मांगेंगे राशि इंदौर। बायपास पर आए दिन यातायात जाम होता है। दो लेन की सर्विस रोड जहां छोटी पड़ती ही है, वहीं संकरे बोगदे उससे बड़ी मुसीबत का कारण हैं। इसे चौड़ा करने के लिए नगर निगम […]