जिले की खबरें देश

पेंच नेशनल पार्क में दिखा तीन शावकों के साथ ब्लैक पेंथर

सिवनी। मध्‍य प्रदेश में इस समय टाइगरों की संख्‍या में लगातार इजाफा हो रहा है। यही वजह है कि मध्यप्रदेश फिर से टाइगर स्टेट बना हुआ है। सूबे में तेंदुओं की संख्‍या में भी वृद्धि हो रही है। शनिवार को विश्वविख्यात पेंच नेशनल पार्क सिवनी में टाइगर रिजर्व के वनक्षेत्र में एक मादा काला तेंदुआ तीन शावकों के साथ दिखाई दिया । यह ब्लैक पेंथर पर्यटकों को दिखा है जिससे पर्यटकों में काफी उत्साह दिखा।

मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक, पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी विक्रम सिंह परिहार ने शनिवार की देर रात जानकारी देते हुए बताया कि पेंच टाईगर रिजर्व में दो बार काला पेंथर अपने तीन शावकों के साथ दिखाई दिया है। इनमें से एक शावक तेंदुआ काले रंग का है। जिस क्षेत्र में ये तेंदुए दिखाई दे रहे हैं उस क्षेत्र की लगातार मानीटरिंग की जा रही है। सबसे पहले यह काला तेंदुआ शावक 27 जुलाई 20 को दिखा था। ऐतिहात के तौर पर कैमरा ट्रैप लगाकर संबंधित क्षेत्र की लगातार निगरानी की जा रही थी। इस क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार ध्यान दिया जा रहा हे। ये काला तेंदुआ 17 सितम्बर 20 को भी दिखा है। एजेंसी/हिस

Share:

Next Post

पूर्णिमा और ग्रहण कल, साल का आखिरी ग्रहण

Sun Nov 29 , 2020
कार्तिक पूर्णिमा आज दोपहर 12 .47 बजे से लगेगी और कल दोपहर 2 . 59 बजे तक रहेगी इंदौर । कार्तिक पूर्णिमा इस बार 30 नवंबर को मनाई जाएगी। कार्तिक मास का आखरी दिन होता है कार्तिक पूर्णिमा, स्नान और दान के लिहाज से यह दिन बहुत महत्वपूर्ण है। इस बार कार्तिक पूर्णिमा दो तरह […]