img-fluid

BMC चुनाव: शिवसेना महिला आघाड़ी ने शुरू की खास तैयारी, इन वोटर्स पर रहेगा फोकस

October 08, 2025

मुंबई: मुंबई (Mumbai) में होने वाले निगम चुनाव (Corporation Elections) को ध्यान में रखते हुए शिवसेना (Shiv Sena) महिला मतदाताओं (Women Voters) के लिए विशेष रणनीति तैयार कर रही है. पिछले विधानसभा चुनाव में मुंबई में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों से अधिक रहा था. इसी को देखते हुए शिवसेना महिला आघाड़ी ने महिलाओं की भागीदारी और मतदान बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम शुरू किए हैं.


इसी क्रम में हाल ही में मुंबई में “महामंगलागौर स्पर्धा” का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 6000 महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. पुरस्कार वितरण समारोह 6 अक्टूबर को भारती विद्या भवन में हुआ, जिसमें गृहराज्य मंत्री योगेश कदम मुख्य अतिथि रहे.

शिवसेना उपनेता शीतल म्हात्रे ने कहा कि महिला आघाड़ी पार्टी की असली ताकत है और शिवसेना महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है. उन्होंने आत्मविश्वास जताया कि आने वाले महानगरपालिका चुनाव में “लाड़की बहनें” विरोधियों को करारा जवाब देंगी. राज्य में एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री रहते शुरू की गई “लाडकी बहिण योजना” को मिली सफलता के बाद महिलाओं का मतदान प्रतिशत उल्लेखनीय रूप से बढ़ा था.

Share:

  • इंदौर ट्रांसपोर्ट की हड़ताल खत्म, प्रशासन ने दी राहत

    Wed Oct 8 , 2025
    इंदौर। इंदौर शहर (Indore City) की तीनों ट्रांसपोर्ट संस्थाओ (Transport Organizations) के संयुक्त आव्हान पर 6 अक्टूबर 2025 (सोमवार) से अनिश्चितकालीन स्वैच्छिक बंद (Indefinite Voluntary Bandh) किया गया था, जिसे जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन (Police Administration) से समवन्य बिठाते हुए नो एंट्री के सन्दर्भ में सभी आवश्यक छूट एवं दिशा निर्देश लिखित में जारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved