नई दिल्ली। बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री आए दिन किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इस वक्त वह सीखों को पर दिए अपने बयान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि सिख सनातन धर्म की सेना का हिस्सा हैं, जिससे सिख काफी नाराज हैं। इसी बीच फिल्म एक्टर और क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने धीरेंद्र शास्त्री को चौथी फेल बताया है।
केआरके ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें धीरेंद्र शास्त्री एक बड़े न्यूज चैनल के वरिष्ठ पत्रकार के साथ बातचीत कर रहे हैं। अंत में एंकर उन्हें कह रहे हैं,”थैंक्यू यू आर ए गुड स्पीकर।” धीरेंद्र शास्त्री को लेगता है कि इंटरव्यू खत्म तो वह अपने पास बैठे व्यक्ति से पूछते हैं,”यू आर ए गुड स्पीकर का मतलब?” इस वीडियो के साथ केआरके ने कैप्शन लिखा है,”ये रहा चौथी फेल का सबूत।”
ये रहा चौथी फेल का सबूत!! pic.twitter.com/EIQzU5uFMw
— KRK (@kamaalrkhan) July 10, 2023
केआरके की पोस्ट पर तमाम लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। विनोद मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा,”तुम कौन सा तीस मार खान हो, यू टू रुपीज पीपल।” वहीं कुछ लोगों ने धीरेंद्र शास्त्री के ऐसे वीडियो कमेंट में डाले हैं, जिनसे वह उनकी पोल खोलना चाहते हैं। बता दें कि इस वक्त धीरेंद्र शास्त्री उत्तरप्रदेश के गौतमबुद्धनगर में सत्संग के लिए मौजूद हैं। इसी बीच बागेश्वर धाम कमेटी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया गया है।
”परम पूज्य बागेश्वर धाम सरकार के पूरे भारत वर्ष में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। अनजाने हजारों कमेटी और मंडल धन उपार्जन के लिए आम लोगों को बरगला रहे हैं। बागेश्वर धाम जनसेवा समिति ये घोषणा करती है कि ना उनकी कोई शाखा है और ना कोई मंडल या ऑफिस। किसी के झांसे या बहकावे में ना आएं। अगर किसी व्यक्ति को बागेश्वर धाम पर चल रहे किसी सेवा प्रकल्प में सहायता करनी है तो सीधा कार्यालय में संपर्क करें। गुरुदेव से ना मिलने की, ना अर्जी की, ना चरण डालने की कोई राशि ली जाती है। अगर कोई व्यक्ति आपसे धन मांगे तो आप सीधा धाम पर या कार्यक्रम स्थल के समीप कार्यालय में संपर्क करें।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved