देश विदेश

बॉलीवुड सितारे भी है गिनीज़ रिकॉ़र्डधारी जानिए इनके कारनामों के बारे में ..


मुंबई। Guinness World Record में दुनियाभर के बहुत ही गिने-चुने लोगों के कारनामे दर्ज होते हैं. जो अलग अलग कार्य क्षेत्र में अनोखे रिकॉ़र्ड बनाते है तो हम बॉलीवुड के कई सितारों के नाम बताते है जिनके नाम भी गिनीज बुक में दर्ज हैं.
कौन है आख़िर ये रिकॉ़र्डधारी सितारे और इनके नाम क्या कारनामे का रिकॉ़र्ड है।

• 2013 में किंग खान शाहरुख ने गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवाया. कारण था उनकी उस साल की कुल 220.5 करोड़ की आय जो एक रिकॉर्ड बन गयी थी.

• केटरीना कैफ बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार कटरीना कैफ के नाम 2013 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री का रिकॉर्ड दर्ज हुआ. उन्होंने कुल 63.75 करोड़ रु. की कमाई की थी।
• आशा भोंसले के नाम 11000 हजार से ज्यादा सोलो व युगल (डुएट) गीत गाने का विश्व रिकॉर्ड है ,ये सूरीले और बेहतरीन गानों को अपनी सुमधुर आवाज से कालजयी बनाने वालीं जानी-मानी गायिका रही है।
• महानायक के नाम से जाने जाने वाले अमिताभ बच्चन 19 मशहूर सिंगर्स के साथ ‘श्री हनुमान चालीसा’ गाने का अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है. अमिताभ ने इसे कुमार सानू, कैलाश खेर, शान, शंकर महादेवन, सोनू निगम, सुखविंदर सिंह, उदित नारायण, आदेश श्रीवास्तव, अभिजीत, बाबुल सुप्रियो और हंसराज हंस जैसे गायकों के साथ गाया था.



• अभिषेक बच्चन भी किसी से कम नहीं है उनके नाम भी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उन्होंने अपनी फिल्म ‘दिल्ली 6’ के प्रमोशन के लिए 12 घंटे में 1800 किमी का सफर किया था और किसी फिल्म स्टार द्वारा 12 घंटे में कई शहरों में सार्वजनिक रूप से सबसे अधिक उपस्थिति दर्ज करवाने का रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो गया।
• कपूर खानदान कपूर खानदान का नाम भी गिनीज बुक में दर्ज है. इसकी वजह है, इस खानदान के सबसे ज्यादा लोगों का बॉलीवुड में होना. इस परिवार के बॉलीवुड सफर की शुरुआत साल 1929 में पृथ्वीराज कपूर के साथ हुई थी. पीढ़ी-दर-पीढ़ी परिवार के सदस्य इंडस्ट्री का हिस्सा बनते चले गए।
• सोनाक्षी सिन्हा का नाम गिनीज बुक में मार्च 2016 में दर्ज किया गया था. इसकी वजह जरा अजीब है. दरअसल अभिनेत्री ऐसे इवेंट में शामिल हुई थीं जहां एक समय पर सबसे ज्यादा महिलाओं ने अपने नाखूनों को पेंट किया था.

Share:

Next Post

लोक सेवक के खिलाफ जांच के पहले अनुमति, सरकार से मांगा जवाब

Sat Jan 16 , 2021
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम संशोधन को हाईकोर्ट में चुनौती भोपाल। मप्र हाईकोर्ट में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 में संशोधन कर लोकसेवक की जांच के पहले अनुमति लिए जाने के प्रावधान जोडऩे को चुनौती दी गई है। चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की डिवीजन बेंच ने केन्द्र और राज्य सरकार से जवाब मांगा […]