• img-fluid

    इंदौर से मुंबई के लिए उड़े विमान में बम, मची खलबली

  • October 30, 2024

    सूचना फिर निकली अफवाह, विमान के मुंबई पहुंचने के बाद सभी यात्रियों की हुई जांच

    इंदौर। इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) से मुंबई (Mumbai) जा रहे विमान (flight) में कल बम होने की सूचना से खलबली मच गई। फ्लाइट इंदौर से रवाना हो चुकी थी और मुंबई पहुंचने वाली थी। सूचना मिलते ही एयर मुंबई एयरपोर्ट (mumbai airport) पर अलर्ट घोषित किया गया। विमान को आइसोलेशन वे पर ले जाया गया और यहीं सभी यात्रियों और सामान को उतारकर जांच की गई। इसके साथ ही एक बार फिर यह सूचना महज अफवाह निकली। इस दौरान यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।


    विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया एयर लाइंस की फ्लाइट (एआई-636) शाम 4.10 बजे दिल्ली से इंदौर आकर 4.40 बजे मुंबई जाती है। कल यह फ्लाइट शाम 4.38 बजे इंदौर से रवाना हुई। इसके कुछ ही देर बाद शाम 5.08 बजे ट्वीटर (एक्स) पर एक एकाउंट U AdamLanzaw®w से एक पोस्ट की गई, जिसमें लिखा था कि एयर इंडिया की दिल्ली-इंदौर-मुंबई फ्लाइट में पाइप बम रखा है। इस पोस्ट की सूचना मिलते की खलबली मच गई, क्योंकि यह फ्लाइट इंदौर आकर मुंबई के लिए रवाना हो चुकी थी। इसकी सूचना मुंबई ऑफिस भी दी गई। साथ ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत बैठक करने के साथ ही पुलिस को भी शिकायत दर्ज करवाई गई। पुलिस ने एयर इंडिया मैनेजर की शिकायत पर प्रकरण दर्ज करते हुए जांच शुरू की है। उधर, विमान के मुंबई पहुंचने पर टर्मिनल से दूर आइसोलेशन एरिया में विमान को पार्क किया गया। विमान से सभी यात्रियों को बाहर निकालने के साथ ही सारा सामान भी बाहर निकाला गया। इसके बाद सभी यात्रियों, सामान और पूरे विमान की जांच की गई, लेकिन कहीं बम जैसी कोई चीज नहीं मिली। इसके बाद यात्रियों को दोबारा टर्मिनल में ले जाने के बाद उनकी और सामान की स्क्रीनिंग की गई इसके बाद उन्हें एयरपोर्ट से बाहर जाने दिया गया। इससे पहले भी 20 अक्टूबर को एलायंस एयर की फ्लाइट में बम की सूचना मिली थी। अब तक इंदौर में फ्लाइट और एयरपोर्ट पर बम की यह पांचवी सूचना है।

    Share:

    इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन के लिए 3000 पेड़ काटने की तैयारी शुरू

    Wed Oct 30 , 2024
    एमपीआरडीसी ने शुरू की अनुमति लेने की प्रक्रिया इंदौर (Indore)। इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन रोड प्रोजेक्ट के लिए 3000 पेड़ काटने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके साथ ही चौड़ीकरण में बाधक बिजली के खंभे और ट्रांसफॉर्मर की शिफ्टिंग की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। उम्मीद है कि नवंबर-दिसंबर से ये दोनों काम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved