देश

बोम्मई ने किया मोदी का अनुकरण, विधानसभा में प्रवेश करते समय सीढ़ियों पर हुए नतमस्तक


बेंगलुरु। कर्नाटक (Karnatak) के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (CM Basavraj Bommai) बुधवार को शीर्ष पद संभालने के बाद पहली बार प्रवेश करते हुए बुधवार को विधानसभा (Assembly) की सीढ़ियों पर नतमस्तक (Bows down on the stairs) हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पद ग्रहण करने के बाद पहली बार संसद में प्रवेश करते समय सीढ़ियों पर नतमस्तक हो गए थे।


राजभवन में शपथ ग्रहण कर सीधे विधान सौध पहुंचे बोम्मई कुछ देर रुके और सीढ़ियों पर मत्था टेका। मीडियाकर्मियों के अनुरोध पर उन्होंने इस कृत्य को दोहराया भी।
बोम्मई ने कहा कि वह सभी को साथ लेकर चलेंगे, क्योंकि सरकार इस समय वित्तीय और सामाजिक चुनौतियों का सामना कर रही है। उन्होंने कहा, “मैं इन चुनौतियों को सफलता के कदमों में बदल दूंगा। राज्य के लोगों ने दो बार कोरोना और बाढ़ के संकट का सामना किया है, उनकी समस्याओं को दूर करने की जरूरत है।”

मुख्यमंत्री ने कहा, “मेरे पास एक अच्छी टीम होगी और मैं टीम के सदस्यों में से एक रहंगा। लोग मेरे प्रशासन के बदलाव को महसूस करेंगे। मुझे अभी कैबिनेट का गठन करना है। सबसे पहले, मैं नई दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेताओं से मिलूंगा और यह अवसर देने के लिए अपना सम्मान व्यक्त करूंगा। बाद में, शीर्ष नेताओं के परामर्श से एक सप्ताह के अंदर मंत्रियों को विभाग आवंटित किया जाएगा।”

Share:

Next Post

तीसरी लहर : अगर अब भी आप कोरोना को ले रहे हैं हल्के में, तो हो सकते हैं संक्रमित, ऐसे करें बचाव

Wed Jul 28 , 2021
नई दिल्ली। एक लंबे समय से कोरोना वायरस महामारी आज भी हमारे बीच है। भले ही कोरोना की दूसरी लहर भारत में धीमी पड़ गई हो, लेकिन हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि कोरोना अब भी हमारे बीच में ही है और विशेषज्ञ इसकी तीसरी लहर को लेकर पहले ही चेतावनी जारी कर चुके हैं। […]