नई दिल्ली: बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को संसद की सुरक्षा में चूक और विपक्षी सांसदों के निलंबन को लेकर अपनी बात रखी है. मायावती ने कहा कि सांसदों का निलंबन ठीक नहीं है. उन्होंने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के अपमान को भी गलत बताया. उन्होंने कहा कि सभापति का अपमान सही नहीं है. संसद के इतिहास में ऐसी घटना कभी नहीं हुई.
संसद कांड को लेकर बीएसपी चीफ ने कहा कि संसदीय परंपरा की रक्षा की जिम्मेदारी सबकी है. मायावती ने कहा कि सभापति का मजाक उड़ाना और उसके वीडियो को वायरल करना ठीक नहीं है. वहीं, संसद स्मोक कांड को लेकर उन्होंने कहा कि संसद की सुरक्षा में सेंधमारी चिता का विषय है. जो भी दोषी हो उसे कठोर दंड मिलना चाहिए.
इसके अलावा उन्होंने सांसदों के निलंबन पर भी अपनी बात रखी. मायावती ने कहा कि बिना विपक्ष के बिल पास होना गलत परंपरा है. उन्होंने कहा कि INDIA गठबंधन में बीएसपी शामिल नहीं है. विपक्ष में जो भी पार्टी शामिल नहीं है, उसके बारे में टीका टिप्पणी करना भी ठीक नहीं है क्योंकि कब किसको किसकी जरुरत पड़ जाए ये किसी को पता नहीं.
बता दें कि संसद के दोनों सदनों से अब तक 143 सांसदों को निलंबित किया गया है. इनमें 97 सांसद लोकसभा से हैं जबकि 46 सांसद राज्यसभा से हैं. बुधवार को लोकसभा से दो सांसदों को सस्पेंड किया गया था. इससे एक दिन पहले मंगलवार को लोकसभा से 49 सांसदों को सस्पेंड किया गया था. वहीं, सोमवार को संसद से 92 सांसदों को सस्पेंड किया गया था, जिनमें 46 सांसद लोकसभा और 46 सांसद राज्यसभा से थे.
13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में सेंधमारी की गई थी. इस घटना ने 22 साल पुराने जख्मों को फिर से जिंदा कर दिया. दरअसल, 13 दिसंबर 2001 को संसद भवन पर आतंकी हमला हुआ था. वहीं, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का नकल कर मजाक उड़ाया था. बनर्जी जब धनखड़ का मजाक बना रहे थे, राहुल गांधी वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved