विदेश

ब्रिटेन : हाउस ऑफ कामंस ने देश की सहिष्णुता को सराहा


लंदन । ब्रिटेन (Britain) की सरकार ने बहुसंख्यक हिंदुओं की भारी तादाद के बावजूद भारत में धार्मिक विविधता की प्रशंसा की है। हाउस ऑफ कामंस परिसर में चर्चा के दौरान भारत की धार्मिक सहिष्णुता को सराहा गया।

दुनिया में सबसे अधिक विविधताओं वाला देश है भारत
विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (FCDO) के मंत्री निगेल एडम्स ने इस चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी मानवाधिकार के मुद्दों को स्वतंत्र रूप से खुलकर उठाया जाता है। उन्होंने कहा कि भारत के सेक्युलर संविधान में सभी नागरिकों को बराबरी के अधिकार हासिल हैं। मंत्री ने कहा कि जिन लोगों को हमारी तरह भारत जाने का अवसर मिला है, वह जानते हैं कि यह अद्भुत देश है। दुनिया में यह सबसे अधिक विविधताओं वाला देश है।

दिसंबर में विदेश मंत्री डॉमनिक राब ने की थी भारत यात्रा
उन्होंने कहा कि वह इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि दिसंबर में विदेश मंत्री डॉमनिक राब की भारत यात्रा के दौरान उन्होंने भारतीय प्रतिपक्ष से मानवाधिकार के कई मुद्दे उठाए होंगे। उन्होंने कश्मीर और काउंसलर मामले भी उठाए होंगे। हम भारत सरकार से उम्मीद करते हैं कि वह इन चिंताओं और सभी धर्मो के लोगों के अधिकारों की रक्षा करेगी।

Share:

Next Post

वाराणसी से कपड़े का कच्चा माल खरीदेंगी बहुराष्ट्रीय कंपनियां

Wed Jan 13 , 2021
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में निर्यात के लिए कपड़ा व्यापार के क्षेत्र में बड़ी पहल हुई है। शीघ्र ही काशी में बनने वाले कपड़े का कच्चा माल बहुराष्ट्रीय कंपनियां खरीदेंगी। यहां बनने वाले कपड़ा के कच्चे माल से बहुराष्ट्रीय कंपनियां पैंट,.शर्ट, पैजामा, कुर्ता, टाई एवं अन्य आकर्षक डिजाइनिंग परिधान बनायेगी। वाराणसी […]