• img-fluid

    भाई-बहन को हुआ इश्क… शादी से घरवालों का इनकार, लड़की ने लगाई फांसी तो लड़के ने खाया जहर

  • November 02, 2024

    औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवती को रिश्ते में भाई लगने वाले युवक से प्यार हो गया. वहीं, युवती ने भाई से शादी ना हो पाने के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. प्रेमिका के आत्महत्या की खबर मिलते ही प्रेमी ने भी जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन परिवार वालों ने उसे समय रहते अस्पताल पहुंचा दिया. जहां अब उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

    औरैया के अजीतमल थाना क्षेत्र के सोनासी गांव में रहने वाली रोली (17) को अपने ही पारिवारिक भाई संदीप से प्यार हो गया था. दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. रोली और संदीप शादी करना चाहते थे. दोनों ने इस बारे में परिवार से बात की, लेकिन परिवार वालों ने शादी से कराने से बिल्कुल मना कर दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में तुम दोनों की शादी नहीं हो सकती है. बस फिर क्या था इस बात से परेशान होकर रोली ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.


    रोली का फंदे पर झूलता हुआ देख परिवार की आंखे फटी की फटी रह गई. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वहीं, गांव वालों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रेमिका के फांसी लगाकर आत्महत्या की जानकारी होते ही संदीप ने भी जहर खा लिया. संदीप के जहर खाने की जानकारी होते ही परिजनों ने संदीप को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया.

    संदीप की हालत अब स्थिर बताई जा रही है. घटना के बाद से ही पूरे गांव में सन्नाटा छाया हुआ है. वहीं, पुलिस दोनों परिवार से पूछताछ कर रही है. पुलिस आत्महत्या से संबंधित सभी कारणों की जांच कर रही है.

    Share:

    Gold: 854 tonnes of gold reached RBI's reserves, India's gold is now more in the country than abroad...

    Sat Nov 2 , 2024
    New Delhi. Due to the continuous increase in reserves by the Reserve Bank of India (RBI), India now has more gold in the domestic market than abroad. Data shows that RBI has 510 tonnes of gold which is 60 percent of the total reserve. There has been an increase of 120 tonnes in the reserves […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved