भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कैचमेंट एरिया में बने विधायक आरिफ के कॉलेज पर चला बुलडोजर

  • स्टे वाले एरिया को छोड़कर पूरा हिस्सा तोड़ा गया

भोपाल। राजधानी पुलिस ने एक दिन पहले कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया। आज जिला एवं नगर निगम प्रशासन की टीम ने भारी पुलिस बल के बीच बड़े तालाब के कैचमेंट एरिया में बनी बिल्डिंग एवं शेड बिलडोजर चला दिया है। यहां विधायक आरिफ मसूद का कॉलेज भी बना हुआ है। खानूगांव में सबसे पहले गुरुवार सुबह कार्रवाई के लिए निगम अमला और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। यहां पर मसूद का कॉलेज भी है। विरोध को देखते हुए 200 से अधिक पुलिस अधिकारी और निगम अमला तैनात किया गया है। डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ खानूगांव में कार्रवाई की जा रही है। सुरक्षा और विरोध को रोकने के लिए पुलिस बल निगम की मदद कर रहा है।

कंट्रोल रूम में सुबह से ही जमा हुए
पुलिस और नगर निगम का अमला सुबह करीब 6 बजे से ही पुलिस कंट्रोल रूम में जमा होना शुरू हो गया था। मीटिंग आदि होने के बाद सभी खानूगांव के लिए रवाना हो गए। इधर यहां स्थित मसूद के कॉलेज में भी इसको लेकर हलचल देखी गई। यहां पर प्रशासन के पहुंचने के पहले की काफी संख्या में कर्मचारी भी कॉलेज पहुंच गए थे। हालांकि अब भी प्रशासन इसको लेकर स्पष्ट तौर पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

एक दिन पहले मसूद पर एफआईआर हुई
आरोप लगे हैं कि भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद ने भीड़ को एकत्रित कर भोपाल के इकबाल मैदान में फ्रांस का झंडा और वहां के राष्ट्रपति का पुतला जलाया था। इस दौरान भाषण में मसूद ने कहा कि केंद्र और राज्य की हिंदूवादी सरकार के मंत्री भी फ्रांस के कृत्य का समर्थन कर रहे हैं। हम फ्रांस के साथ हिंदुस्तान की सरकार को भी चेतावनी देते हैं कि यदि सरकार ने फ्रांस का विरोध नहीं किया तो हम हिंदुस्तान में भी ईंट से ईंट बजा देंगे। पहले तो पुलिस ने इस मामले में सिर्फ धारा 144 के उल्लंघन का मामला दर्ज किया था, लेकिन बाद में सरकार के रुख के चलते धार्मिक भावनाएं भड़काने की धाराओं में मासूद समेत 7 लोगों पर एफआईआर की गई।

ये सरकार दमन और डराने का काम कर रही है। हम संवैधानिक हिसाब से अपने हक के लिए हक के लिए लड़ेंगे। हाईकोर्ट के स्टे के बाद भी कॉलेज भवन को तोड़ा गया है। सरकार डराने का काम कर रही है। हम बच्चों को पढ़ाएंगे। संवैधानिक ढंग से अपनी बात रखेंगे।
आरिफ मसूद, विधायक, कांग्रेस

Share:

Next Post

सोशल मीडिया पर दिया विज्ञापन, 5 हजार में कुटाई, 55 हजार में मर्डर

Thu Nov 5 , 2020
मुजफ्फरनगर। यूपी में मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र के एक शख्‍स द्वारा हाथ में पिस्टल लेकर फोटो अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड किया गया है। उसने गुंडई के काम की अपनी रेट ल‍िस्‍ट भी सोशल मीड‍िया पर अपलोड करके रखी है। फोटो के साथ ही युवक द्वारा गुंडई का टेंडर भी सोशल मीडिया पर […]