देश

बुली बाई ऐप केस : आरोपी नीरज बिश्नोई ने किया बड़ा खुलासा, वेबसाइट हैक करने की थी आदत

नई दिल्ली । ‘बुली बाई’ ऐप (Bulli Bai App) के कथित सरगना और इसे बनाने वाले नीरज बिश्नोई (Neeraj Bishnoi) ने शनिवार को पुलिस (Delhi Police) की पूछताछ में बड़ा खुलासा किया. नीरज बिश्नोई ने कहा कि उसे भारत और पाकिस्तान के स्कूल-कॉलेजों की वेबसाइटों को हैक करने और उनके साथ छेड़छाड़ करने की आदत है.

‘वेबसाइट हैक करने की आदत’
डीसीपी (इंटेलीजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस) के.पी.एस. मल्होत्रा ने कहा, ‘पूछताछ के दौरान बिश्नोई (Neeraj Bishnoi) ने खुलासा किया कि उसे वेबसाइट को हैक करने और उससे छेड़छाड़ करने की आदत है. वह इसे तब से सीख रहा है जब वह 15 साल का था. उसने भारत और पाकिस्तान के स्कूल-कॉलेजों की कई वेबसाइटों को हैक कर उनसे छेड़छाड़ की. ’


उन्होंने बताया कि बिश्नोई का रूझान जापानी एनिमेटेड गेमिंग किरदार ‘गीयू’ के प्रति है. उसने इस शब्द का इस्तेमाल करते हुए कई ट्विटर हैंडल बनाए. इस तरह के एक अकाउंट का इस्तेमाल उसने कानून लागू करने वाली एजेंसियों को चैलेंज करने के लिए किया.

‘श्वेता का ट्विटर हैंडल कर रहा था यूज’
डीसीपी ने बताया कि नीरज बिश्नोई (Neeraj Bishnoi) मुंबई पुलिस की गिरफ्त में आए बाकी लोगों के संपर्क में था और उनसे ट्विटर के जरिए चैट (बातचीत) किया करता था. उन्होंने बताया कि नीरज इस मामले में अरेस्ट हुई श्वेता के ट्विटर अकाउंट का इस्तेमाल कर रहा था.

उन्होंने दावा किया कि नीरज बिश्नोई जांच में रोड़ा अटकाने की कोशिश कर रहा है और सहयोग नहीं कर रहा है. उसने आत्महत्या करने और खुद को दो बार नुकसान पहुंचाने की कोशिश भी की. उसकी मेडिकल जांच कराई गई है. जिसमें वह फिट पाया गया है.

‘सुल्ली डील्स का यूज करने वालों से संपर्क’
डीसीपी के मुताबिक, नीरज बिश्नोई ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह ट्विटर हैंडल सुल्ली डील्स (Sully Deals App) का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति से भी संपर्क में था, जिसने उस ऐप को बनाया था.

असम का रहने वाला है नीरज बिश्नोई
बता दें कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 21 वर्षीय नीरज बिश्नोई (Neeraj Bishnoi) को असम से गिरफ्तार कर बुली बाई ऐप (Bulli Bai App) मामले को सुलझाने का दावा किया है. असम के जोरहाट जिले का रहने वाला नीरज बिश्नोई भोपाल में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. वह इस मामले में गिरफ्तार होने वाला चौथा आरोपी है. अन्य तीन आरोपियों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Share:

Next Post

हैती में दो पत्रकारों को जिंदा जलाया, पहले मारी थी गोली

Sun Jan 9 , 2022
न्यूयॉर्क। पोर्ट ऑफ प्रिंस (port of prince) के दक्षिण इलाके लाबूल (South area Labool) में रिपोर्टिंग कर रहे दो पत्रकारों की एक गिरोह ने जिंदा जलाकर हत्या (Two journalists burnt alive) कर दी। पुलिस ने बताया कि मामला शुक्रवार का है। शवों पर ‘गोली के निशान भी मिले हैं, जिससे लगता है कि पहले दोनों […]