जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

कैंसर ट्यूमर को खत्म करने में कारगर है वैज्ञानिकों की खोजी नई थेरेपी – स्टडी

नई दिल्‍ली । कैंसर ट्यूमर (cancer tumor) के तेजी से होने वाले फैलाव और उसके इलाज की जटिलताओं (Complications) की गुत्थी सुलझाने के लिए दुनियाभर में लगातार कोशिशें जारी हैं. अब कैंसर ट्यूमर को खत्म करने के लिए साइंटिस्टों की टीम ने नई थेरेपी (new Therapy) खोजी है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये नया ट्रीटमेंट कैंसर ठीक करने के लिए इस्तेमाल होने वाली दो थेरेपी को साथ जोड़कर तैयार किया गया है.

इस तीन साल तक की गई स्टडी में पाया गया है कि इस नई तकनीक से ट्यूमर ज्यादा तेजी से कमजोर पड़ता है. इस स्टडी का निष्कर्ष नेचर जर्नल सेल डेथ एंड डिजीज (Nature Journal Cell Death and Disease) में प्रकाशित हुआ है. आपको बता दें कि किडनी (Kidney) में होने वाले कैंसर को ठीक करने के लिए आमतौर पर दो थेरेपी का इस्तेमाल होता है. एक को एंटी-एंजियोजेनिसिस (Anti-angiogenesis) कहते हैं और दूसरी को इम्यूनोथेरेपी (immunotherapy). एंजियोजेनिसिस शरीर में कैंसर सेल्स को ब्लड वेसल (blood vessel) बनाने से रोकती है. इम्यूनोथेरेपी शरीर को कैंसर से लडऩे के लिए इम्यून सिस्टम को मजबूती देती है.


साइंटिस्टों ने दोनों थेरेपी में पाए जाने वाले कुछ खास तत्वों को जोड़कर नया इलाज तैयार किया है. इसे लेकर डेनमार्क की हिस्टोपैथोलोजी लैब (Histopathology Lab) में चूहों पर सफल परीक्षण भी कर लिया गया है. इस स्टडी के रिसर्चर्स में से एक डॉक्टर अमित दुबे (Amit Dubey) ने दैनिक जागरण अखबार को बताया कि स्टडी के दौरान हमने पाया कि शरीर में पाई जाने वाली कोशिकाएं खुद ही ट्यूमर को खा जाती हैं. शोध में पाया गया कि सी-एफएलआइपीएल (c-flipl) का बीक्लिन-1 (Beclin-1) के साथ मिलान होता है.

ये आटोफैगोसोम न्यूक्लिएशन (Autophagosome Nucleation) के लिए आवश्यक है. बायोइनफारमेटिक्स (bioinformatics) के साधनों और बायोकेमिस्ट्री एसेज (biochemistry assays) के संयोजन से टीम ने पता लगाया कि बीक्लिन-1 ((Beclin-1) ) के साथ सी-एफएलआइपीएल इंटरेक्शन प्रोटीसोमल पाथवे (proteasomal pathway) के माध्यम से बीक्लिन-1 सर्वव्यापीकरण (ubiquity) और गिरावट को रोकने के लिए महत्वपूर्ण है.

रिसर्चर्स का दावा है कि स्टडी के निष्कर्ष कैंसर मेडिकल साइंस की समझ के लिए काफी फायदेमंद हैं. यह आटोफैगी (Autophagy) को प्रेरित करते हैं, जो कैंसर कोशिकाओं को मारने के लिए आवश्यक है. आटोफैगी नेचुरल प्रोसेस है. इसमें एक सेल के भीतर अनावश्यक या डैमेज कॉम्पोनेंट्स को तोडऩा और सेल्स की मरम्मत या नए सेल्स के निर्माण के लिए बिल्डिंग ब्लाक्स के रूप में उनका पुन: उपयोग करना शामिल है. आटोफैगी डैमेज सेल्स कॉम्पोनेंट्स से छुटकारा पाकर कैंसर को बढ़ने से रोक सकती है.

इस रिसर्च टीम में चार देशों के साइंटिस्ट शामिल रहे. इटली से लुआना टोमाइपिटिंका (Luana Tomaipitinca), सिमोनेटा पेटरुंगारो (Simonetta Petrungaro), फेडेरिको गिउलिटी (Federico Giulitti), यूजेनियो गौडियो (Eugenio Gaudio), एलियो जिपारो (Elio Ziparo), एंटोनियो फिलिपिनी (Antonio Filippini), क्लाउडिया गिआम्पिएट्री (Claudia Giampietri) और एंजेलो फैचियानो (Angelo Facchiano) है. डेनमार्क की तरफ से सल्वाटोर रिजा (Salvatore Rizza) और संयुक्त राज्य अमेरिका से पास्क्वेल डी’अकुंज़ो (Pasquale D’Acunzo) ने शोध में अहम भूमिका निभाई है.

Share:

Next Post

Corona: महाराष्ट्र अभी भी एपीसेंटर, दिल्ली और कर्नाटक में टेंशन बरकरार, जानिए क्या है देश का हाल

Mon Jan 17 , 2022
नई दिल्ली। देश (country) में कोरोना के मामले लगातार बढ़ (Corona cases continue to rise) रहे हैं. जो आंकड़े कुछ दिन पहले तक एक लाख पार चल रहे थे। अब ढाई लाख का आंकड़ा भी पार कर दिया गया है। कोरोना के सबसे बड़े एपीसेंटर (Largest Epicenters ) महाराष्ट्र, दिल्ली, बंगाल, कर्नाटक और तमिलनाडु (Maharashtra, […]