डेस्क। भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) में नए युग का आगाज हो गया है। शुभमन गिल (Shubman Gill) अब टेस्ट टीम (Test Team) इंडिया के नए कप्तान (Captain) हैं। भारत और इंग्लैंड (England) के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो गया है। पहले ही मैच में शुभमन गिल ने ऐसा कुछ कर दिया कि ऐसा लगा मानो वे अपनी मनमर्जी पर उतारू हैं। कप्तान को सभी खिलाड़ियों को साथ लेकर चलना होता है, लेकिन यहां पर शुभमन गिल ने उस खिलाड़ी को डेब्यू का मौका दे दिया, जो उनका पुराना साथी है।
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टॉस से पहले ही साफ हो गया था कि साई सुदर्शन इस मैच में डेब्यू करने जा रहे हैं। उन्हें कैप दे दी गई। हालांकि ये साफ है कि साई सुदर्शन कम से कम इस मैच में ओपनिंग तो नहीं करेंगे, उन्हें नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा। लेकिन एक और खिलाड़ी था, जो अभी तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं कर पाया है। हम बात कर रहे हैं अभिमन्यु ईश्वरन की। अभिमन्यु ईश्वरन इंडिया ए टीम के कप्तान हैं, जो पहले ही इंग्लैंड पहुंचकर इंग्लैंड लायंस की टीम से खेल रहे थे। अभिमन्यु को इंग्लैंड के हालात का ज्यादा ज्ञान है, लेकिन शुभमन गिल ने अपने साथी साई सुदर्शन को मौका दिया।
ऐसा लगता है कि शुभमन गिल ने कप्तान बनते ही टीम में अपनी मनमानी चलानी शुरू कर दी है। साथ ही वे कुछ न कुछ फेवरेटिस्म भी कर रहे हैं। साई सुदर्शन शुभमन गिल के साथी हैं। वे हाल ही में खत्म हुए आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे थे, जिसके कप्तान भी शुभमन गिल ही हैं। साई ने भले ही आईपीएल में खूब रन बनाए हों, लेकिन ये ध्यान रखना होगा कि आईपीएल और टेस्ट क्रिकेट में अंतर है। टेस्ट क्रिकेट कैसे खेला जाता है, इसकी जानकारी अभिमन्यु को कहीं ज्यादा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved