विदेश

काला सागर में मालवाहक जहाज डूबा, दो की मौत, छह लोगों को बचाया गया


इस्तांबुल । तुर्की में काला सागर में रविवार को एक मालवाहक जहाज डूब गया जिससे कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। बार्तिन प्रांत के गवर्नर सिनार गुनेर ने घोषणा की कि उत्तरी तुर्की इनकुमु में जहाज डूबा और कहा कि आपातकालीन सेवा के कर्मियों ने क्रू के कम से कम छह सदस्यों को बचा लिया और दो अन्य के शव निकाले। उन्होंने सरकारी अनादोलु संवाद समिति को यह जानकारी दी।

अनादोलु के मुताबिक, तुर्की के तटरक्षक बल ने कहा कि पोत का नाम आर्विन था और जहाज के क्रू के सदस्य लाइफबोट पर थे। बचाव कार्य में सहयोग के लिए नौसेना ने एक पोत भेजा है। परिवहन मंत्रालय ने कहा कि जहाज पर क्रू के 12 सदस्य थे जिसमें दो रूस के नागरिक और दस यूक्रेन के नागरिक हैं।

मालवाहक पोत बुल्गारिया से जॉर्जिया की ओर जा रहा था लेकिन खराब मौसम के कारण तुर्की के बार्तिन बंदरगाह की तरफ जाने का प्रयास कर रहा था।

Share:

Next Post

कितने और किसानों की बलि लेकर मानेगी सरकार : दीपेन्द्र

Mon Jan 18 , 2021
यमुनानगर। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने रादौर से विधायक बी.एल. सैनी द्वारा गांव धौलरा में आयोजित किसान संवाद सम्मेलन और गाँव भागू माजरा में आयोजित किसान-मजदूर सम्मलेन में कहा कि अगर अन्नदाता अन्न पैदा न करे तो पूरा देश भूखा रह जाएगा। सरकार को याद रखना चाहिए कि जब देश की आबादी 30 करोड़ थी तब […]