इंदौर न्यूज़ (Indore News)

रानीपुरा में शांति भंग करने वाले 30 लोगों पर प्रकरण दर्ज

सेंट्रल कोतवाली थाने का घेराव कर धर्म आधारित नारे लगाए, चूड़ी बेचने वाले की पिटाई के बाद हुआ था बवाल
इंदौर।  बाणगंगा क्षेत्र (Banganga area) के अंतर्गत गोविंद कॉलोनी (Govind Colony) में एक चूड़ी बेचने (bangle selling) वाले के साथ हुई मारपीट का वीडियो वायरल (video viral) होने के बाद सेंट्रल कोतवाली (Central Kotwali) क्षेत्र में शांति भंग करने का प्रयास करने वाले वर्ग विशेष के 30 लोगों के ्िरखलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है, जो न सिर्फ धर्म आधारित नारे लगा रहे थे, बल्कि शांति भंग करने की कोशिश भी कर रहे थे।पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर उन पर केस दर्ज किया है।


मिली जानकारी के अनुसार कल बाणगंगा (Banganga) में कुछ लोगों ने तस्लीम पिता मोहरअली निवासी हरदोई (Hardoi) (उत्तरप्रदेश) के साथ मारपीट की थी और उसका वीडियो वायरल (video viral) कर दिया था। इसकी खबर आग की तरह शहर में फैली और देखते ही देखते वर्ग विशेष के सैकड़ों लोग सेंट्रल कोतवाली (Central Kotwali) थाने जा पहुंचे और आक्रोशित होकर जमकर नारेबाजी की। वे धर्म को लेकर नारे भी लगा रहे थे। काफी देर तक हंगामापूर्ण स्थिति बनी रही। टीआई सेंट्रल कोतवाली बीडी त्रिपाठी (TI Central Kotwali BD Tripathi) ने बताया कि पुलिस ने सांप्रदायिक माहौल बिगाडऩे तथा शांति भंग करने के प्रयास में मुमताज, जैद पठान, अब्दुल रऊफ सहित 30 लोगों के खिलाफ धारा 341, 1347, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। देर रात तक वहां स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। हालांकि बाद में पुलिस ने समझाइश देकर कुछ लोगों को वहां से रवाना कर दिया। टीआई ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) देखकर अन्य लोगों की पहचान की जा रही है।

Share:

Next Post

अब ससुराल में न महिलाओं का दम घुटेगा न ही मां बेसहारा होगी, इंदौर में खुलेगी जानकी कुटी

Mon Aug 23 , 2021
 महिलाओं के लिए एनजीओ करेगा आश्रय स्थल का संचालन महिला बाल विकास विभाग के निर्देशन में हो रहीं तैयारियां इंदौर। अब पत्नियां न पति (Husbands) की प्रताडऩा (torture) सहेंगी और न ससुराल (In law’s house) में सास, ससुर (Parents-in-law) या ननद से प्रताडि़त (torture)  होंगी। ऐसी महिलाएं (Women)  जो घुट-घुटकर जीवन जी रही हैं, उनके […]