देश बड़ी खबर

बाबरी मस्जिद मामले में सीबीआई ने अदालत में लिखित दलीलें दाखिल कीं

लखनऊ, एजेंसी. अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस मामले में शुक्रवार को सीबीआई ने विशेष अदालत में लिखित दलीलें दाखिल कीं. विशेष न्यायाधीश एसके यादव ने इसे रिकॉर्ड पर लेते हुए, बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं को भी इनकी एक-एक प्रति दी. इसके साथ ही अदालत ने बचाव पक्ष को भी 24 अगस्त तक लिखित दलील दाखिल करने का आदेश दिया.

बचाव पक्ष की ओर से लिखित दलील दाखिल होने के बाद विशेष सीबीआई अदालत इस मामले पर अपना निर्णय सुनाएगी. छह दिसम्बर 1992 को विवादित ढांचा विध्वंस के इस मामले में पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, भाजपा नेता विनय कटियार, महंत नृत्य गोपाल दास और साध्वी रितम्बरा समेत कुल 32 अभियुक्त हैं.

गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने मामले से संबंधित मुकदमा 31 अगस्त तक पूरा करने का आदेश दिया है, लिहाजा विशेष अदालत का पूरा प्रयास है कि उक्त समयसीमा तक मामले में फैसला सुना दिया जाए.

Share:

Next Post

पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार होंगे अशोक लवासा के स्थान पर नए चुनाव आयुक्त

Fri Aug 21 , 2020
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार को अशोक लवासा के स्थान पर नया चुनाव आयुक्त बनाया है। लवासा ने हाल ही में इस्तीफा देकर एशियाई विकास बैंक के उपाध्यक्ष पद को स्वीकारा है। सरकारी गजट में प्रकाशित अधिसूचना के मुताबिक राष्ट्रपति कोविंद ने संविधान के अनुच्छेद 324 के […]