बड़ी खबर

मणिपुर हिंसा की जांच के लिए CBI ने बनाई SIT, डीआईजी रैंक के अधिकारी को कमान

नई दिल्ली: मणिपुर में हुई हिंसा की जांच को लेकर सीबीआई ने डीआईजी रैंक के अधिकारी के तहत विशेष जांच दल (SIT) का शुक्रवार (9 जून) का गठन किया. पिछले दिन राज्य में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद हिंसक झड़पें शुरू हो गई थीं.


इन झड़पों में कम से कम 100 लोग मारे जा चुके हैं और 310 अन्य घायल हुए हैं. वहीं, 37,450 लोग फिलहाल 272 राहत शिविरों में रह रहे हैं. मणिपुर में मेइती समुदाय की आबादी 53 प्रतिशत है और यह मुख्य रूप से इंफाल घाटी में रहती है. वहीं, नगा और कुकी जैसे आदिवासी समुदायों की आबादी 40 फीसदी है और यह मुख्यत: पर्वतीय जिलों में बसती है. राज्य में शांति बहाली के लिए सेना और असम राइफल्स के लगभग 10,000 जवान तैनात किए गए हैं.

Share:

Next Post

BJP का ‘मिशन 2024’, NDA कुनबा बड़ा करने की तैयारी, इन दलों के साथ शुरू करेगी नई पारी

Fri Jun 9 , 2023
डेस्क: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी ने एनडीए के कुनबे को बड़ा करने के लिए नए सिरे से पहल तेज कर दी है. इस कवायद में एनडीए के पुराने घटक दलों के साथ-साथ कुछ नए दलों के साथ गठबंधन की कोशिश भी की जा रही है. पुराने NDA घटकदलों के साथ नए सिरे से […]