खेल बड़ी खबर

Neeraj Chopra से मिले सीडीएस और सेना प्रमुख, गोल्ड मेडल के लिए सराहा

– ओलंपिक में स्वर्णिम जीत भारतीय सेना के लिए गौरव की बात

नई दिल्ली। सैन्य बलों के प्रमुख सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे (Army Chief General MM Naravane) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में 87.58 मीटर पर भाला फेंककर देश को स्वर्ण पदक दिलाने वाले सेना के सूबेदार नीरज चोपड़ा (Subedar Neeraj Chopra) और उनके माता-पिता से मंगलवार को मुलाकात की। दोनों ही सैन्य अधिकारियों ने बातचीत के दौरान स्वर्ण पदक जीतने के लिए नीरज चोपड़ा की सराहना की और चोपड़ा के पारिवारिक सदस्यों को भी बधाई दी। टोक्यो ओलंपिक में भारत का यह पहला गोल्ड मेडल है। वर्ष 2008 में अभिनव बिंद्रा के गोल्ड मेडल जीतने के बाद यह ओलंपिक इतिहास में देश का दूसरा व्यक्तिगत गोल्ड मेडल है।


चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने सूबेदार नीरज चोपड़ा की सराहना की और टोक्यो ओलंपिक में उनके अभूतपूर्व प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना की, जिसने राष्ट्र को गौरवान्वित किया। जिस दिन सूबेदार नीरज ने स्वर्ण पदक हासिल किया था, उस दिन भी जनरल बिपिन रावत ने अपने सन्देश में कहा था कि नीरज चोपड़ा ने साबित कर दिया है कि जब चाह होती है तो राह भी होती है। उन्होंने कई अन्य ओलंपियनों की तरह सशस्त्र बलों और राष्ट्र को गौरवान्वित किया है जिन्होंने टोक्यो-2020 में इतिहास रचा है। हमें विश्वास है कि आने वाले वर्षों में आप और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचेंगे। आपकी उपलब्धि अन्य खिलाड़ियों को हमारे राष्ट्र के लिए बड़ा सम्मान और अधिक सम्मान दिलाने की आकांक्षा और सफल होने के लिए और प्रेरित करेगी।

जनरल एमएम नरवणे ने सूबेदार नीरज चोपड़ा के साथ बातचीत की और टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने पर अद्वितीय उपलब्धि के लिए उनकी सराहना की। जनरल एमएम नरवणे ने सूबेदार नीरज चोपड़ा के माता-पिता को भी उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए ट्वीट में कहा था कि ओलंपिक में सूबेदार नीरज चोपड़ा की स्वर्णिम जीत भारतीय सेना के लिए गौरव की बात है। उन्होंने ओलंपिक में एक सच्चे सैनिक की तरह प्रदर्शन किया।

नीरज चोपड़ा भारतीय सेना में 4 राजपूताना राइफल्स में सूबेदार हैं। साल 2016 में उन्हें नायब सूबेदार के पद पर जूनियर कमिशंड ऑफिसर के रूप में चुना गया। वह चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से स्नातक हैं। नीरज पानीपत, हरियाणा के रहने वाले किसान के बेटे हैं, इसीलिए राज्य सरकार ने नीरज को 6 करोड़ रुपये से सम्मानित करने की घोषणा की है। नीरज एथलेटिक्स में जूनियर विश्व एथलीट का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय हैं, जब उन्होंने पोलैंड में 2016 विश्व जूनियर चैंपियनशिप में भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीता। साथ ही नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर वह देश के फलक पर चमकते सितारे के रूप में उभरे थे।

नीरज चोपड़ा राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों दोनों में भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीतने एवं भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले एथलीट हैं। उन्होंने गोल्ड कोस्ट, ऑस्ट्रेलिया में 2018 राष्ट्रमंडल खेलों और इंडोनेशिया में 2018 एशियाई खेलों में जीत हासिल की। उन्हें 2018 में ही देश के सबसे प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया। भारतीय सेना के सूबेदार ने जनवरी 2020 में साउथ अफ्रीका में 87.86 मीटर पर भाला फेंककर टोक्यो ओलंपिक के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Maharashtra में 17 अगस्त से खुलेंगे स्कूल

Wed Aug 11 , 2021
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने मंगलवार को सूबे में 17 अगस्त (17 August) से स्कूल खोलने की इजाजत (permission to open school) दे दी है। राज्य सरकार की ओर से जारी नियमावली के अनुसार ग्रामीण इलाके में पांचवीं से आठवीं तक और शहरी इलाकों में आठवीं से बारहवीं तक के स्कूल अगले सप्ताह मंगलवार […]