जामेना । चाड (Chad) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां राष्ट्रपति महामत इदरीस डेबी (Mahamat Idris Deby) के नेतृत्व में सत्तारूढ़ पैट्रियोटिक साल्वेशन मूवमेंट (PSM) ने दिसंबर में हुए संसदीय चुनावों में भारी जीत हासिल की है। चुनाव आयोग के प्रमुख अहमद बार्टचिरेट द्वारा शनिवार को घोषित अस्थायी परिणामों के अनुसार, पीएसएम ने नेशनल असेंबली की 188 में से 124 सीटें जीती हैं।
बता दें कि इन चुनावों का बहिष्कार मुख्य विपक्षी दलों ने किया था और इनमें 51.56 प्रतिशत मतदान हुआ। विपक्षी दलों ने इस चुनाव की वैधता पर सवाल उठाए और इसे ढोंग करार दिया। यह चुनाव चाड में एक दशक से अधिक समय में पहला संसदीय चुनाव था, जिसमें नगरपालिका और क्षेत्रीय वोट भी शामिल थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved