img-fluid

चैन स्नेचिंग गिरोह के सदस्य की करंट लगने से मौत, पुलिस ने तीन संदिग्ध महिलाओं को हिरासत में लिया

October 06, 2025

इंदौर। शामली जिला (Shamli District) उत्तर प्रदेश की कोतवाली थाने (Kotwali Police Station) की पुलिस चोरी (Theft) और चैन स्नेचिंग (Chain Snatching) के कई मामलों में शामिल संदिग्धों की तलाश में थी। इसी सिलसिले में थाना कोतवाली के उपनिरीक्षक शैलेंद्र सिंह (Sub-Inspector Shailendra Singh) अपने दल के साथ अपराध क्रमांक 493/25 धारा 303, 379 आदि के तहत वांछित आरोपियों की तलाश में दिल्ली पहुंचे थे। पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ संदिग्ध दिल्ली से एक कार में निकल रहे हैं।


पुलिस ने संदिग्ध वाहन का पीछा किया और वह वाहन इंदौर की ओर पहुंच गया। सेंटर प्वाइंट के पास आयुषी पेट्रोल पंप के समीप संदिग्धों की गाड़ी रोकी गई, जिसमें पाँच महिलाएं और दो पुरुष सवार थे। पुलिस ने जब गाड़ी को रुकवाया तो चालक राजू और एक अन्य व्यक्ति अरुण गाड़ी से उतरकर भागने लगे। भागते हुए अरुण पास के खेत में गया, जहाँ तार फेंसिंग में करंट था। उसमें फंस जाने से उसे करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

सूचना पर मांगलिया पुलिस चौकी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामला दर्ज किया। मृतक की पहचान अरुण निवासी दिल्ली (मूल रूप से तमिलनाडु) के रूप में हुई। पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार की गई महिलाएं धार्मिक आयोजनों, कथाओं और भीड़भाड़ वाले इलाकों में चैन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देती थीं। पुलिस ने तीन संदिग्ध महिलाओं को हिरासत में लिया है, जबकि वाहन चालक राजू और दो महिलाएं अभी फरार हैं। शामली जिले की थाना कोतवाली पुलिस द्वारा जांच जारी है। मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Share:

  • अरबों का मीट बेचकर अपने कर्जे चुकाएगा पाकिस्तान? डील करने इस मुस्लिम देश पहुंच गए शहबाज शरीफ

    Mon Oct 6 , 2025
    डेस्क: मलेशिया (Malaysia) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच अरबों रुपयों की डील हो सकती है, जिसके तहत पाकिस्तान से मलेशिया अरबों रुपयों का मीट (Meat) भेजा जाएगा. सोमवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (PM Shahbaz Sharif) ने यह बात कही है. इस समय वह मलेशिया के तीन दिवसीय दौरे पर हैं, यहां पहुंचने के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved