img-fluid

चैम्पियंस ट्रॉफी का आज आगाज, टूर्नामेंट में टीम इंडिया का ये रिकार्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया

  • February 19, 2025

    दुबई। पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का आगाज आज (19 फरवरी) ही होने वाला है. ओपनिंग मुकाबला (Opening match) मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan and New Zealand) के बीच कराची में खेला जाएगा. चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का फाइनल 9 मार्च को होगा। मगर यह बात जानकर भारतीय फैन्स (Indian fans) को बेहद खुशी होगी कि चैम्पियंस ट्रॉफी में आगाज की बात हो या फिर अंजाम. दोनों ही मामलों में भारतीय टीम (Indian team) का अब भी कोई मुकाबला नहीं है. चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है, जो अब तक कोई भी टीम हासिल नहीं कर सकी है।


    दरअसल, हम बात कर रहे हैं चैम्पियंस ट्रॉफी के एक ही सीजन में ओपनिंग और फाइनल दोनों मुकाबले जीतने वाली टीम की. टूर्नामेंट के इतिहास में सिर्फ एक ही बार ऐसा हुआ है कि किसी टीम ने ओपनिंग मैच जीतकर उसी सीजन का फाइनल भी अपने नाम किया और खिताब पर कब्जा जमाया हो। यह उपलब्धि सिर्फ भारतीय टीम ने हासिल की है. उसने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी में यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया था. तब भारतीय टीम ने ही सीजन का ओपनिंग मैच खेला था, जिसमें साउथ अफ्रीका को 26 रनों से हराया था।

    इसके बाद धोनी ब्रिगेड ने धांसू खेल दिखाया और फाइनल में एंट्री की थी. जहां टीम इंडिया का मुकाबला मेजबान टीम इंग्लैंड से हुआ था. यहां भी भारतीय खिलाड़ियों का जोश ओपनिंग मुकाबले की तरह ही था. फाइनल में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 5 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया था।

    श्रीलंका भी यह रिकॉर्ड बनाने से चूक गया था
    हालांकि 2013 से भी पहले 2002 में यह रिकॉर्ड बनते-बनते रह गया था. तब ओपनिंग मैच में श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था. इसके बाद शानदार खेल दिखाते हुए श्रीलंका ने फाइनल में जगह बनाई, जहां उसकी टक्कर भारतीय टीम से थी। मगर बारिश के कारण फाइनल मैच बेनतीजा रहा और भारतीय टीम के साथ श्रीलंका को भी संयुक्त विजेता घोषित किया गया था. ऐसे में ओपनिंग और फाइनल दोनों जीतने का यह रिकॉर्ड अकेले श्रीलंका के नाम नहीं किया जा सकता।

    ओपनिंग मैच जीतने वाली टीम बनी चैम्पियन
    1998 विनर – साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया.
    ओपनिंग मैच- न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराया.
    2000 विनर – न्यूजीलैंड, भारत को 4 विकेट से हराया.
    ओपनिंग मैच- भारतीय टीम ने केन्या को 8 विकेट से हराया.
    2002 विनर – भारत-श्रीलंका संयुक्त विजेता, मैच बेनतीजा रहा.
    ओपनिंग मैच- श्रीलंका ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया
    2004 विनर – वेस्टइंडीज, इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया.
    ओपनिंग मैच- इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे को 152 रनों से हराया
    2006 विनर – ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया.
    ओपनिंग मैच- श्रीलंका ने बांग्लादेश को 37 रनों से हराया
    2009 विनर – ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया.
    ओपनिंग मैच- श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका को 55 रनों से हराया
    2013 विनर – भारत, इंग्लैंड को 5 रनों से हराया.
    ओपनिंग मैच- भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 26 रनों से हराया
    2017 विनर – पाकिस्तान, भारत को 180 रनों से हराया.
    ओपनिंग मैच- इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया

    Share:

    चुनाव से पहले बिहार को लेकर कांग्रेस अलर्ट, बदली अपनी रणनीति, RJD से टफ डील की तैयारी; जानें

    Wed Feb 19 , 2025
    नई दिल्ली । कांग्रेस (Congress)आगामी बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav) में अपनी रणनीति बदलने की तैयारी(Prepare to change strategy) कर रही है। देश की सबसे पुरानी पार्टी (The oldest party)और लालू यादव के नेतृत्व(led by Lalu Yadav) वाला दल राष्ट्रीय जनता दल (Party Rashtriya Janata Dal) बिहार में गठबंधन में चुनाव लड़ता आ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved