जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

चाणक्‍य नीति: पानी है अमृत, किन्‍तु इस समय पानी पीना हो सकता नुकसान दायक

नई दिल्‍ली। Acharya Chanakya Chanakya-पानी हर प्राणी के लिए जरूरी है। बिना पानी के जीवन की कल्पना (imagine water life) भी नहीं कि जा सकती है, कहावत है कि बिन पानी सब शून्‍य है, किन्‍तु जीवन देने वाला पानी भी जहर का काम करता है अगर आप इनका नियम पूर्वक इस्तेमाल ना करें। यहां कि आचार्य चाणक्य ने अर्थशास्‍त्र, कूटनीति, राजनीति ही नहीं बल्कि व्‍यवहारिक जीवन (practical life) से जुड़ी कई अहम बातें भी बताई हैं. चाणक्‍य नीति में लिखी गईं बातें अच्‍छी सेहत, सुखी-सफल जीवन, खुशहाल रिश्‍तों, साधन संपन्‍न जीवन और अपार धन पाने में मदद करती हैं। इसके अलावा वे अच्‍छी सेहत के बारे में महत्‍वपूर्ण सलाह देती हैं।आचार्य चाणक्‍य आयुर्वेद के भी ज्ञाता थे, उन्‍हें स्‍वस्‍थ रहने के कुछ अचूक मंत्र बताए हैं।



ऐसा पानी जहर है
आचार्य चाणक्य ने चाणक्‍य नीति (Acharya Chanakya Chanakya) में पानी को लेकर लिखा है कि पानी हमेशा सही समय पर पीना चाहिए क्‍योंकि गलत समय पर पिया गया पानी जहर के समान है। आचार्य चाणक्‍य कहते हैं कि भोजन करने के तुरंत बाद पिया गया पानी जहर के समान होता है। यह हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाता है। भोजन के पाचन में गड़बड़ी पैदा करता है।
यहां तक कि आचार्य चाणक्य ने श्लोक के माध्यम से बताया है कि अपच होने पर जल औषधी के समान है। अपच होने से शरीर की संपूर्ण व्यवस्था प्रभावित होती है। इससे शरीर भोजन के लाभकारी गुण और पोषक तत्वों को ग्रहण नहीं कर पाता है। ऐसे में खूब जल पीना चाहिए इससे पाचन क्रिया ठीक होती है और कमजोरी महसूस नहीं होती है।

पानी पीने का सही समय
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि भोजन करने के आधा से एक घंटे बाद पिया गया पानी शारीरिक बल बढ़ाता है. वहीं भोजन के पचने के बाद पिया गया पानी सबसे उत्‍तम होता है और यह शरीर के लिए दवा की तरह काम करता है. वहीं भोजन के बीच एक-दो घूंट पानी पीना बहुत अच्‍छा होता है. लेकिन भोजन के दौरान और भोजन के तुरंत बाद ढेर सारा पानी पीना सेहत को खराब कर देता है.

Share:

Next Post

Share Market: सुस्ती से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंक उछला, निफ्टी भी हरे निशान पर खुला

Tue Feb 15 , 2022
नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। स्टॉक मार्केट के दोनों इंडेक्स ने बीते दिन की सुस्ती से उबरते हुए बढ़त के साथ शुरुआत की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 296 अंक की उछाल लेकर 56,701 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के […]