• img-fluid

    Chandra Grahan 2024 : पितृ पक्ष में लग रहा चंद्र ग्रहण, इन राशियों ‘ग्रहण’

  • September 08, 2024

    उज्‍जैन । गणेशोत्‍सव शुरू हो गया है और इसके बाद पितृ पक्ष (pitr paksh) प्रारंभ होगा. भारत में साल का दूसरा चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) पितृ पक्ष में ही लगने जा रहा है. चंद्र ग्रहण के कारण श्राद्ध पर्व के अनुष्‍ठानों पर असर डालेगा? साथ ही चंद्र ग्रहण का लोगों के जीवन पर क्‍या प्रभाव होगा.

    भारत में चंद्र ग्रहण की तारीख और समय
    इस साल पितृपक्ष 17 सितंबर से प्रारंभ होंगे और 2 अक्‍टूबर तक चलेंगे. वहीं 18 सितंबर को चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. साल का दूसरा चंद्र ग्रहण भारतीय समयानुसार 18 सितंबर को सुबह 06 बजकर 12 मिनट से शुरू होकर सुबह 10 बजकर 17 मिनट तक रहेगा.



    भारत में दिखेगा यह चंद्र ग्रहण?
    साल के पहले चंद्र ग्रहण की तरह दूसरा चंद्र ग्रहण भी भारत में दिखाई नहीं देगा. ये चंद्र ग्रहण दक्षिणी अमेरिका, पश्चिमी अफ्रीका और पश्चिमी यूरोप के देशों में दृश्यमान होगा.

    पितृ पक्ष में ‘ग्रहण’
    पितृ पक्ष या श्राद्ध पक्ष में चंद्र ग्रहण का लगना अच्‍छा नहीं हैं, लेकिन यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देने से इसका श्राद्ध, तर्पण, पिंडदान आदि पितरों के लिए किए जाने वाले अनुष्‍ठानों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

    चंद्र ग्रहण का राशियों पर असर
    यह चंद्र ग्रहण भले ही भारत में नजर नहीं आएगा लेकिन इसका सभी राशियों पर असर होगा. ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार पितृ पक्ष में चंद्र ग्रहण का संयोग 4 राशियों के लिए अशुभ साबित हो सकता है. इन जातकों को नुकसानों का सामना करना पड़ सकता है. जानिए ये राशियां कौनसी हैं.

    Share:

    एशिया की दूसरी सबसे खराब करेंसी बना भारत का रुपया, जानें नंबर 1 पर कौन?

    Sun Sep 8 , 2024
    नई दिल्ली। भारतीय करेंसी (Indian Currency) रुपये (Rupee) के भाव में लगातार गिरावट आ रही है. कमजोर होते रुपये के नाम एक खराब (worst) रिकॉर्ड (Record) भी दर्ज हो गया है. पिछले महीने के दौरान रुपये का नाम एशिया की सबसे खराब करेंसी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आया है. सबसे खराब करेंसी बना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved